मन में जीत का विश्वास
वीरों की वीरता का प्रतीक है विजय दिवस,
पाक की करारी हार का सूचक है विजय दिवस,
93,000 पाक-सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया,
साहस-संबल-संकल्प का संकेतक है विजय दिवस।
विजय के लिए चाहिए वीरता-संबल-साहस-कुर्बानी,
खतरा मोल लेने का जुनूनी जज़्बा, नए-नए प्रयास,
कड़ा अनुशासन, सुनियोजित संगठन, निर्भयता,
जान की बाजी लगाकर भी मन में जीत का विश्वास।
सुदृढ़ संकल्प का है विजय से चोली-दामन का साथ,
सब मिलकर साथ चलें, थामे एक-दूजे का हाथ-में-हाथ,
बाधाएं-विपदाएं रोकेंगी राह, संकट के कंटक भी चुभेंगे,
मन कहे सफलता पाकर ही रहेंगे, देंगे दुश्मन को मात।
कारगिल युद्ध में ऐसा ही हुआ, तभी हैं विजय दिवस मनाते,
जोश भरने-हेतु जवानों-सैनिकों को विजय की याद दिलाते,
जवानों-सैनिकों में भी साहस का जज़्बा अंकुरित करना है,
सारा देश है आपके साथ, अपने रक्षकों में विश्वास दिखाते।
(16 दिसंबर “विजय दिवस” विशेष)
— लीला तिवानी