कविता

अवध में राम

दुल्हन सी सज गयी,

अवध स्वागत करने को तैयार,

प्रभु राम ,लखन,सिया सँग ,

हनुमान सँग मंदिर में विराजेंगे,

हर तरफ दीपक जलेंगे,

पूरा देश जगमग हो उठेगा,

हर मंदिर में भजन कीर्तन ,

पूजा पाठ ,अनुष्ठान होंगे,

घर ,आँगन रंगोली बनेगी,

तोरण ,वंदनवार से द्वार सजायेंगे,

दीपक जलाकर सभी जन,

दीपावली सी खुशी मनाएंगे,

वर्षों बाद यह शुभ अवसर आया,

श्रीराम के मंदिर का भव्य निर्माण हुआ,

कितनों लोगों का बलिदान रंग लाया,

पावन दिन आज आ ही गया,

सबका अब इंतजार खत्म हुआ,

राम लला की जब प्राण प्रतिष्ठान होगी,

जन जन इसका साक्षी बनेगा,

श्रीराम के दर्शन जब हम पाएंगे,

जीवन सबका पावन हो जाएगा[…..]

— पूनम गुप्ता

पूनम गुप्ता

मेरी तीन कविताये बुक में प्रकाशित हो चुकी है भोपाल मध्यप्रदेश