जीवन उपवन
ये जीवन एक उपवन है तुम
तितली बनकर रंग चुरा लो ।
सुख के फूल, दुखों के कांटें
इस जीवन ने सबको बांटे
फूलों से तुम हाथ मिलाओ
कांटो को भी मीत बना लो
ये जीवन एक उपवन है तुम
तितली बनकर रंग चुरा लो ।
जो है कठोर, पथरीली राहें
खड़ी मुश्किलें बांहे फैलाएं
राह के पत्थर चुनकर तुम
एक मजबूत दीवार बना लो
ये जीवन एक उपवन है तुम
तितली बनकर रंग चुरा लो ।
सुन्दर अभिनव स्वप्न सजाओ
सूरज सा रौशन हो जाओ
नदियों सा अविरल बहकर
मनचाही मंजिल को पा लो
ये जीवन एक उपवन है तुम
तितली बनकर रंग चुरा लो ।