लेखविविध

2019@मस्तीनामा

ग्रीष्मावकाश का अंत आ गया है। वैसे +2 स्तर के प्राचार्य और हितबद्ध कर्मी ग्यारहवीं के नामांकन में संलग्न रहे! गर्मी की भरी जवानी में कुछेक कमरे के विद्यालय में मानव संसाधन का पावर हाउस से बिजली नहीं, अपितु घाम-पसीना और पदगैसों के गुब्बार निकलेंगे, शिक्षालय गर्मी की इस भरी जवानी में दुर्गन्धयुक्त अगरबत्ती से भकभकायेगी।

इधर बच्चों के गार्जियन कहेंगे, आ गए मस्टरवा, मास्टरनी…. मुफत के खाने और मौज़ करने! जबकि बिहार सरकार नियोजितवा को आजतक किसी भी माह के 1 या 5 तारीख को वेतन नहीं प्रदान कर सका है । गार्जियन दौड़ेंगे, उनके बच्चे के खाते में रुपये नहीं चढ़े!

बच्चे देखते हैं कि उनके गुरु और गुरुमाताएँ प्रेम-पींगे लड़ाने में हैं व्यस्त! जिस मास्टरनी के हस्बैंड (हँसने में प्रतिबंध) अगर मस्टरवा नहीं है, तो पत्नी पर शक ही शक! इस पति का कितने मजे से ग्रीष्मावकाश में मस्ती कट रहा था । इधर ही दार्जिलिंग घूम आए हैं ! अब सब मज़े होने जा रहे हैं, बेमज़े !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.