लेखविविध

बोल्डनेस और अश्लीलता में फर्क है या मजबूरी ?

बोल्डनेस और अश्लीलता में फर्क है या मजबूरी? हिंदी फिल्म “वीरे दी वेडिंग” न बोल्डनेस और अश्लीलता के बीच बहस छेड़ दी। यह फ़िल्म स्त्रीचेतना को लेकर बोल्डनेस है, किन्तु दकियानूसी दर्शक इसे ‘अश्लील’ करार दे रहे हैं। जिस फ़िल्म में चार ग्लैमरस अभिनेत्रियाँ हो, तो ऐसा कहा जाना स्वाभाविक है, किन्तु हम मर्द कभी भी स्त्री अंगों से बाहर नहीं निकल पाए हैं । सुश्री सोनाली मिश्र ने अपने आलेख में उच्च दर्शन प्रकट की है।

कहा जा रहा है कि इस फिल्म में बोल्डनेस की हदें पार की गयी हैं, मगर कई बार आप ठहर कर सोचना ही नहीं चाहते कि बोल्डनेस क्या है? बोल्डनेस क्या छोटे छोटे कपड़ों में हैं? तो फिर छोटे छोटे कपड़े पहनकर करवाचौथ व्रत भी प्रगतिशीलता का प्रतीक होगा? …और पेट उघाड़न साड़ी पहने हुई वैज्ञानिक पिछड़ेपन की? दरअसल हम बोल्ड और अश्लील की अपनी अवधारणा का विकास ही नहीं कर पाए हैं?

हम इतने भ्रमित हैं, छोटे कपडे पहनने और लड़कियों द्वारा अश्लील तरीके से दी गयी गालियों को ही स्त्री स्वतंत्रता का पैमाना मान लेते हैं । हाल फिलहाल के कुछ दिनों में कई शब्द हैं, जो दूसरे अर्थों में अनूदित हो रहे हैं और उन्हें बहुत गलत तरीके से समझा जा रहा है, जिनमें से एक शब्द है बोल्डनेस! कई बार खुद से पूछिए कि बोल्डनेस क्या है? फ़िल्म का विरोध करनेवाले वैसे पति हैं, जो अपनी पत्नी से सिर्फ बैडरूम पर अश्लील हरकतें करते हैं और दूसरे की पत्नी को बोल्डनेस देखना चाहते हैं!

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.