गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

इस तरह ख्वाब में आकर न परेशान करो
प्यार आंखो से जताकर न युँ हैरान करो

रूबरू आके मेरी जान लगा लो दिल से
मेरे हमदम मेरी चाहत पे ये अहसान करो

जाम नज़रों के पिये खूब पिलाये तुमने
लड़खड़ाते है कदम साजो सामान करो

मेरी चाहत तेरी खुशबू से महक जायेगी
हाय चाहत से सनम मुझको निग़हबान करो

इश्क पूजा है’मृदुल’रब की इबादत ये है
इश्क आबाद हो ऐसा चलो सामान करो

— मंजूषा श्रीवास्तव

*मंजूषा श्रीवास्तव

शिक्षा : एम. ए (हिन्दी) बी .एड पति : श्री लवलेश कुमार श्रीवास्तव साहित्यिक उपलब्धि : उड़ान (साझा संग्रह), संदल सुगंध (साझा काव्य संग्रह ), गज़ल गंगा (साझा संग्रह ) रेवान्त (त्रैमासिक पत्रिका) नवभारत टाइम्स , स्वतंत्र भारत , नवजीवन इत्यादि समाचार पत्रों में रचनाओं प्रकाशित पता : 12/75 इंदिरा नगर , लखनऊ (यू. पी ) पिन कोड - 226016