समाचार

ज्ञानोत्कर्ष अकादमी के राजस्थान इकाई का भव्य उद्घाटन 

ज्ञानोत्कर्ष अकादमी, भारत के राजस्थान इकाई का भव्य उद्घाटन समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ! अखिल भारतीय नि:शुल्क, नि:स्वार्थ संस्था के राजस्थान इकाई का उद्घाटन धूम-धाम से किया गया! कार्यक्रम की तैयारी अकादमी के संस्थापक रुपेश कुमार जी के द्वारा किया गया ! कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर विजय लक्ष्मी ‘अनु’ जी के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया गया ! पूरे कार्यक्रम के संचालन का कार्यभार अकादमी की राष्ट्रीय सचिव एवं पत्रकार वीना आडवाणी “तन्वी” जी ने सम्भाला ! संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुजा मनु जी के द्वारा अपना बहुमूल्य वक्तव्य से सभी को संस्था के बारें मे सभी को जानकारी मिली ! संस्था की राष्ट्रीय महासचिव गरिमा विनीत भाटिया जी ने खुबसूरत रचनाओं से सबका स्वागत की साथ ही अकादमी की संरक्षक ममता गिनोड़ीया जी के द्वारा अकादमी के सभी कार्यकर्मो पर अपना दृष्टि आकृष्ट की ! अकादमी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रसिध्द युवा गजलकार प्रिया सिंह जी द्वारा गजलों से सबका मन मोह ली! साथ ही दिल्ली से युवा कहानीकार प्रिति कुमारी के द्वारा संस्था की उपलब्धि पर अपना बहुमूल्य शब्दों से सब को अवगत कराया एवं बंगाल से कवयित्री संगीता भारद्वाज जी ने प्रेम की रचनाओं से सबको सराबोर कर दिया! राजस्थान इकाई के उमेश नागर काठूवास जी ने ईश्वर की शपथ लेकर अध्यक्ष पद की शपथग्रहण लिया ताकी संस्था को नई बुलंदियों पर नि:शुल्क, नि:स्वार्थ भाव से ले जायेंगे साथ ही अपनी रचनाओं से सबको अपने ओर आकृष्ट किया! फिर संचालिका महोदय ने मयंक भारद्वाज को उपाध्यक्ष पद की शपथग्रहण कराया, अजय कुमार पंवार जी को महासचिव पद की शपथ दिलायी , दीपांशु कठुवास को सचिव पद की, उमेश कुमार सैन को कार्यक्रम प्रभारी और प्रभारी और वरिष्ठ कवि, गजलकार बनवारी लाल अग्रवाल जी ने प्रशासनिक अधिकारी की शपथग्रहण किये एवं अपनी रचनाओं से सभी का दिल जीत लिए ! संस्था की राष्ट्रीय प्रशासनिक अधिकारी, कवयित्री, कैनवास चित्रकार कल्पना चौधरी जी द्वारा संस्था के नि:स्वार्थ कार्यो पर प्रकाश डाला ! युवा कवयित्री अस्मिता प्रखर जी ने भी अपनी रचना सभी के समक्ष प्रकट की , आसाम की अध्यक्ष, पूर्व मॉडल दिपाली सोढ़ी जी खुबसूरत रचनाओं से मोह ली, प्रोफेसर एवं कवयित्री निधि कुमारी जी के द्वारा कार्यक्रम मे भाग लेकर चार चांद लगा दिए, हिमाचल की युवा कवयित्री मीतू शर्मा ने प्राकृतिक रचनाओं से सबको हरा भरा कर दी, दिल्ली से प्रोफेसर डॉक्टर अनामिका रोहिल्ला जी ने भी अपनी सहभागिता कर सबको अपनी रचनाओं से मन मोहा! संस्था के मिस एवं मिसेस सावन ब्यूटी क्वीन टॉप तीन विनर मे प्रथम रितिक अग्रवाल जी, दितीय  विजेता राजस्थान से डॉक्टर टीना राव जी ने जोधपुर की अपनी रचनाओं मे बखान कर सबका दिल जीत लिया साथ ही तीसरा विजेता हरियाणा से शिक्षिका सीमा रानी मिश्रा जी ने बहुत सुन्दर रचनाओं से संस्था की समापन की ओर ले आयी! संस्था के समापन संस्थापक रुपेश कुमार जी के द्वारा बहुमूल्य वक्तव्य संस्था के विभिन्न क्षेत्रों मे जैसे भौतिकी, रसायन, जीव, गणित, पत्रकारिता, खेल, साहित्य, अभिनय, कला, संगीत , अर्थशास्त्र, समाजिक सेवा, नृत्य, प्रतियोगीता परीक्षाए मे विशेष स्थान पर इत्यादी सभी क्षेत्रो को एकमंच पर लाने के लिए अग्रसर है और सभी सद्स्य को मिलजुल कर आगे बढ़ने के लिए आग्रह किये !