तू हार ना मान
तू कोशिश तो करके देख हर काम आसान है
अपनी उडान को ऊँची कर फिर झुकेगा ये आसमान है
तू मत फंस इस बात में कि क्या ज्ञान क्या अज्ञान है
ये दुनिया है इसके बाद तो राजा और रंक एक समान है
एक बार में तो भगवान सफल न हुए थे
तू तो महज एक इंसान है
तू कोशिश तो करके देख हर काम आसान है
ये असफलता ही तो तुझे सफल बनाएगा
तू हार से ना डर ये हार ही तुझे जिताएगा
परीक्षा से ही अज्ञान से विद्वान बनते है
परीक्षा की भट्टी में तप कर ही महान बनते है
वक्त है कर ले तू मेहनत अभी
मंजिल तो आखिर दो गज़ की मकान है
तू कोशिश तो करके देख हर काम आसान है
— जुबेर जिलानी