समाचार

सोन साहित्य सम्मान 2022 से नवाजी गयी लेखिका , समाजसेविका वीना आडवाणी तन्वी

नागपुर महाराष्ट्र – नागपुर महाराष्ट्र की वरिष्ठ साहित्यकारा व समाज सेविका बिना आडवाणी तन्वी को – सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट द्वारा वीना आडवाणी तन्वी के द्वारा निरंतर साहित्य क्षेत्र में हिन्दी भाषा के प्रति सदा प्रेम व समर्पित भाव भरे योगदान देने व साथ ही आन लाईन समाज सेवा के चलते समाज में जागरूकता लाने के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा सम्मानित करने का निर्णय पदाधिकारीयों द्वारा लिया गया । वीना आडवाणी तन्वी जी को विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं , जिसमें कि डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय सम्मान , सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय सम्मान , लगातार तीन वर्षो से हिंदी गौरव सम्मान , वर्ष 2022 आनंद सम्मान आदि अनेकों सम्मानों से वीना नवाजी गयी हैं । सोन गौरव सम्मान के लिए सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के संस्थापक व अन्य पदाधिकारियों से वीना जी को बधाई दी साथ ही सदैव उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए उन्हें समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बताते हुए । सभी को कैसे चार दीवारी में भी रह कर समाज व साहित्य के लिए समर्पित रह सकते हैं समझाया ।

वीना आडवाणी तन्वी

गृहिणी साझा पुस्तक..Parents our life Memory लाकडाऊन के सकारात्मक प्रभाव दर्द-ए शायरा अवार्ड महफिल के सितारे त्रिवेणी काव्य शायरा अवार्ड प्रादेशिक समाचार पत्र 2020 का व्दितीय अवार्ड सर्वश्रेष्ठ रचनाकार अवार्ड भारतीय अखिल साहित्यिक हिन्दी संस्था मे हो रही प्रतियोगिता मे लगातार सात बार प्रथम स्थान प्राप्त।। आदि कई उपलबधियों से सम्मानित