कविता

धरा पर ईश्वर का नाम है पिता

परिवार की इच्छाओं को पूरा करते हैं पिता 

हर किसी का ध्यान रखते हैं पिता  

धरा पर ईश्वर का नाम है पिता 

जग में अपने नाम से पहचान दिलाते हैं पिता

संकट में पतवार बन खड़े होते हैं पिता 

परिवार की हिम्मत विश्वास है पिता 

उम्मीद की आस पहचान है पिता

जग में अपने नाम से पहचान दिलाते हैं पिता

खुद गरीब पर बच्चों को अमीर बनाते हैं पिता 

कभी कंधे पर बिठाकर मेला दिखाते हैं पिता 

कभी घोड़ा बनकर घुमाते हैं पिता 

ऐसे सभी लोकों के महान देवता है पिता 

कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान हैं पिता 

मां अगर पैरों पर चलना सिखाती है 

तो पैरों पर खड़ा होना सिखाते हैं पिता 

कभी धरती तो कभी आसमान है पिता 

— किशन सनमुख़दास भावनानी

*किशन भावनानी

कर विशेषज्ञ एड., गोंदिया