कविता

जंगलराज

 

क्या कहु कुछ कहा नहीं जाता
बिना कहे अब रहा भी नहींजाता

आज के वक़्त में हर कोई एक होता

अगर राजनीती में कोई एक भी नेक होता

लालू, और नितीश हुए एक च
बोले आओ भाई लालू मिल कर लूट लेते है सारा देश
फिर केजरीवाल सोचे की मैं क्यु करू इस नेक काम में देर

तब उन के मन में एक राजनीती की घटिया सोच आया
क्यु न हम और नितीश एक हो जाए भाया

फिर चट से उन्होंने अपना फोन मिलाया
बोले
नितीश जी अब हम आप और लालू आज से भाई भाई..
मिल कर एक साथ करते है मोदी पर स

आपको बिहार में जीतने के लिए हम भोट दिलवायेंगे
देल्ही में रहने वाले बिहारियो को आपस में लड़वाएंगे

नितीश जी सोचे वाह मेरी तो लॉटरी  लग गयी

नितीश बोले भाई केजरीवाल तुम देल्ही में मेरी एक मिट्टिंग करवा दो
कुछ बिहारीयो को बुलावा के जात पात के नाम पर लड़वा दो..

फिर देखता हु कैसे बिहार में भाजपा का सरकार आता है
उसके बाद देखना की ये नितीश (बिहारी) पुरे बिहार म्ं  कैसे जंगल राज फैलाता है

मेरे बिहारी भाइयो एक बात सुनो
ना भाजपा ना कांग्रेस चुनो
अगर आपको चुनना ही है तो एक नेता नेक चुनो

जो बिहार से गरीबी दूर भगाए गा
हर बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाएगा

अखिलेश पाण्डेय

नाम - अखिलेश पाण्डेय, मैं जिला गोपालगंज (बिहार) में स्थित एक छोटे से गांव मलपुरा का निवासी हु , मेरा जन्म (23/04/1993) पच्छिम बंगाल के नार्थ चोबीस परगना जिले के जगतदल में हुआ. मैंने अपनी पढाई वही से पूरी की. मोबाइल नंबर - 8468867248 ईमेल आईडी -akhileshpandey109@gmail.com Maihudeshbhakt@gmail.com Website -http://pandeyjishyari.weebly.com/blog/1