जागो नौजवान…
सोने का नही है समय, जागो जागो नौजवान
अस्मत खतरे मैं है, संज्ञान लीजिए ।
बंद कर मुट्ठियां, उठाओ हाथ एक साथ
टकरानें को तूफां से,सीने तान लीजिये॥
करो उदघोष जोश से, हिले घरा सकल
हौसले को, आसमां के ठौर मान लीजिये
थर थर कांपे तुम्हे आते देख एक साथ
कुछ ऐसा करने की मन ठान लीजिये॥
करो सूत्रपात नये युग, नये दौर का
जहां अन्याय के लिये, कोई जगहा ना हो
सबको मिले सम्मान, सबके लिये हो मान
किसी के शोषण के लिए,कोई वजहा ना हो
सबको ही मिले न्याय, हर कोई मुस्काए
किसी निर्दोष को, कहीं कोई सजा ना हो
सर हर किसी का हो, गर्व से ऊंचा यहां
सामाजिक न्याय कि झुकी कहीं ध्वजा ना हो॥
भाल से कलंक भ्रष्टता का है, मिटाना अब
संस्कारों की पताका, फिर फहरानी है
हर नौजवान, राम रूप धार लेगा जब
रावणों की नीचता की, खत्म कहानी है
किस में है दम यहां, वेग तेरा रोकने का
जब भी जवानी तूने, चलने की ठानी है
तेरी हुंकार जब उठती हैं, एक साथ
ताकतों की ताकत भी हुई पानी पानी है॥
चल उठ तुझको पुकारती है भारती
लेकर के माटी की सौगंध, बोल जय हिन्द
दिल मे तिरंगे की उडान की, उमंग लिये
हर आस हर सांस सांस, बोल जय हिन्द
हर बूंद बूंद रक्त, तेरे नाम किया मां
दिल की हर एक धडकन, बोल जय हिन्द
नस नस में, लहुं के संग बहे देश प्रेम
रोम रोम चरणो मे नत, बोल जय हिन्द॥
रोम रोम चरणो मे नत, बोल जय हिन्द…
सतीश बंसल
धारदार लेखनी
आपका बहुत बहुत आभार, विभा जी…