कविता

कोरोना

एक जुट होकर हम सब को
अब देश के लिए कुछ करना है
कोरोना नामक बिमारी को
देश से उखाड़ फेंकना है
बातों से नहीं अब जिम्मेदारी उठानी होगी
राष्ट्रहित मे सभी नियम निभाने होंगे
हम मानव सब दूर दूर रहकर ही
भाई चारे का संबंध बनाने होंगे
हाय हैलो को त्याग कर
हाथ जोड़ नमस्कार करने होंगे
घर मे ही रहकर खुद को सुरक्षित रखने होंगे
हो सके तो योग व्यायाम कर
खुद को स्वस्थ बनाए
राष्ट्रभक्ति के लिए इससे बड़ा कोई अवसर नहीं
क्योकि घर मे रहकर ही
देश के लिए कुछ करने को मिला है l
निवेदिता चतुर्वेदी ‘निव्या’

निवेदिता चतुर्वेदी

बी.एसी. शौक ---- लेखन पता --चेनारी ,सासाराम ,रोहतास ,बिहार , ८२११०४