श्रद्धेय कवि बच्चन
श्रद्धेय कवि डॉ. हरिवंशराय बच्चन की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि…. मधुशाला, मधुकलश, निशा-निमंत्रण (कविता-संकलन), क्या भूलूँ क्या याद करूँ (आत्मकथा) इत्यादि अमर रचनाओं के रचनाकार डॉ. हरिवंशराय बच्चन कि पुण्यतिथि (18 जनवरी) पर सादर नमन और भावभीनी श्रद्धाजंलि….
वे दो सदी के महान अभिनेता पद्म विभूषण व दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित श्रीमान अमिताभ बच्चन के आदरणीय पिताजी थे । उन्हें ‘पद्मश्री’ और ‘पद्म भूषण’ से अलंकृत किया गया था । वे प्रथम ‘सरस्वती सम्मान’ से सम्मानित थे । वे भारत सरकार में राजभाषा अधिकारी थे तथा कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी भाषा व साहित्य में Ph D करनेवाले भारत के पहले व्यक्ति थे।
पहली पत्नी (श्यामा देवी) के असामयिक निधन पर ही उन्होंने ‘मधुशाला’ लिखी, तो उनकी दूसरी पत्नी (तेजी बच्चन) प्रोफ़ेसर थी, जो अमिताभ और अजिताभ की माँ थी। पुण्यतिथि पर पुनश्च सादर श्रद्धांजलि….