बाल कविता

काव्यमय कथा-9 : कर भला तो हो भला

एक गुलाम भागकर पहुंचा,
एक घने जंगल में,
कोई शेर कराह रहा था,
जाने क्या था पग में!

पैर उठा देखा गुलाम ने,
कांटा एक गड़ा था,
खून बह रह टप-टप-टप-टप,
उसको दर्द बड़ा था.

बड़े प्रेम से उस गुलाम ने,
कांटा निकाला शेर का,
‘धन्यवाद’ कह शेर चल दिया,
छुपा गुलाम वहीं था.

राजा ने गुलाम ढुंढवाकर,
डाला उसी शेर के आगे,
शेर लगा तब उसे चूमने,
भाग गुलाम के जागे.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244