जीवन रंग-बिरंगी
बच्चे चाहे उनकी हो या निरीह प्राणी की ! वे तो सिर्फ़ बच्चे होते हैं !
‘माँ’ को चरणस्पर्श प्रणाम व सादर नमन !
आज ‘माँ’ टेरेसा की जन्म-जयंती भी है, ‘माँ’ को सादर नमन !
पशुओं के बच्चे को दूध पिलाती एक मानवी माँ का फ़ोटो मित्र श्री राम गर्ग के फेसबुक वाल ‘वर्ष 2019’ से आभार सहित है।
●●
इंदौर, मध्य प्रदेश से प्रकाशित व संचालित मेकिंग इंडिया ऑनलाइन अखबार की प्रधान सम्पादिका तथा विविध ‘हर्बल नुस्खों’ को अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत करनेवाली अभिनेत्री श्रीमती शैफाली टोपीवाला उर्फ़ माँ जीवन शैफाली मैडम के हाथों भी पुस्तकद्वय ‘पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद’ और ‘लव इन डार्विन’ पहुँच गयी हैं। हिंदी साप्ताहिक मेकिंगइंडिया ऑनलाइन में मेरी कई रचनाएँ प्रकाशित हुई हैं । इस ऑनलाइन अखबार ने इस पंक्ति के लेखक को Mr. Encyclopedia का ख़िताब दिया है, यह लघुत्तम व्यक्ति के लिए गुरुत्तर सम्मान है, इन सबके प्रति हृदयश: आभार। वहीं मैडम जी स्वयं में बहुमुखी प्रतिभा समेटी सजीव प्रतिमूर्त्ति हैं । अस्तु, माँ को क्या शुभकामना दूँ, परंतु अनेकानेक आभार, मैडम जी ! सादर अभिवादन स्वीकार कीजिए !
●●
‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ धारक (Guinness World Records Holder) जितने भी भारतीय हैं, उसे वर्ल्ड लेवल पर अचीवमेंट हासिल करने के लिए भारत सरकार उन्हें पेंशन (pension) दिया जाना चाहिए ! वे भी वैश्विक स्तर पर भारत का नाम रौशन कर रहे हैं !
●●