कविता

हमराह

हमराह हमारे ज़िनदगी के सफ़र में – कोई भी नही है
अकेले रैह गैए हैं हम – किसी को हमारी ज़रूरत नही है
वजूद अपना खो चुके हैं हम – भुझती हुई शमा की माननद
अनधेरा हो गैया है ज़िनदगी में – कया रौशनी की हमें ज़रूरत नही है
यूं तो हर शख़स करता है गुनाह – इस भरपूर जहाँ में दोसतो
परदा जिस से उठ जाए – दर असल मुजरम वोह ही है
तरस रहे हैं लोग आाप की – एक ही झलक के लिये
देख ले जो सूरत आप की – ख़श नसीब वोह ही है
शौक़ मुहबबत का तो है – हर किसी को इस दुनिया में
मगर यक़ीन हर किसी को – अपनी कोशिश पर नही है
तमनोओं से कभी भी – होते नही फ़ैसले मुक़दर केे
कोशिशें तो लाख होती हैं – कया तक़दीर कोई चीज़ नही है
—-
तसवीर आप की हम ने – सजा रखी है हमारे दिल में
बंद करते हैं अपनी आँखें – और देख लेते हैं आप को
ना ही ज़िकर ना ही ख़याल – किसी और का आता है ज़हन में
तनहाई के सिवा अब और कुछ – दिल को भाता नही है
—–
ख़तम कर दी हम ने तो दिल से – मुहबबत ही आप कुी –मदन–
दिल अब हमें किसी और से – लगाने की ज़रूरत नही है
कैहने को तो अहसास दिलों के – जुडे होते हैं दिलों से
मगर हमारे दिल के दरद का – किसी को अहसास ही नही है

मदन लाल

Cdr. Madan Lal Sehmbi NM. VSM. IN (Retd) I retired from INDIAN NAVY in year 1983 after 32 years as COMMANDER. I have not learned HINDI in school. During the years I learned on my own and polished in last 18 months on my own without ant help when demand to write in HINDI grew from from my readers. Earlier I used to write in Romanised English , I therefore make mistakes which I am correcting on daily basis.. Similarly Computor I have learned all by my self. 10 years back when I finally quit ENGINEERING I was a very good Engineer. I I purchased A laptop & started making blunders and so on. Today I know what I know. I have been now writing in HINDI from SEPTEMBER 2019 on every day on FACEBOOK with repitition I write in URDU in my note books Four note books full C 403, Siddhi Apts. Vasant Nagari 2, Vasai (E) 401208 Contact no. +919890132570