संजय वर्मा “दॄष्टि” को सम्मान
बेस्ट लेखक एन टी ए अवार्ड 2024
सारा सच मीडिया की ओर से एन टी ए अवार्ड 2024 और ओपन माइक “हमारीवाणी” का भव्य आयोजन कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली के सभागार में किया गया| राष्ट्रीय हिन्दी मीडिया सारा सच मीडिया की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी एनटीए अवार्ड 2024 का आयोजन कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इण्डिया नई दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता, फ़िल्म, राजनीतिक, कवि एवं बुद्धिजीवियों की बड़ी संख्या उपस्थित थीं।इस कार्यक्रम में सब से अच्छी बात यह देखने को मिली की जिसमें पूरे भारत से विभिन्न क्षेत्रों से उन नए लिखने वाले लेखक, कवि इत्यादि विशेष रुप से उन युवाओें को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका ओपन माईक “हमारीवाणी” के ज़रिए दिया जिन्हें ख़ुद को इस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देना है उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया।
जीवन पर्यन्त साहित्य सेवा सम्मान
हिंदी रक्षक अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह २०२४ मंच की अमेरिका शाखा,लंदन शाखा एवं दिव्योत्थान एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच द्वारा १२ वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान २०२४ वृहद स्तर पर दिनांक १७ नवम्बर २०२४ क प्रीतम लाल दुआ सभागृह इंदौर में आयोजित किया जा रहा है | इस अवसर पर मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा ‘दृष्टि ‘ की जीवन पर्यन्त साहित्य सेवा सम्मान दिया जायेगा |
उत्कृष्ट रचना हेतु प्रशस्ति पत्र
राष्ट्रीय दैनिक देशभक्ति मंच धार के द्वारा नवरात्रि पर काव्य संकलन में उत्कृष्ठ काव्य लेखन हेतु मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन शर्मा देदला जिला धार द्वारा मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दॄष्टि” को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
दैनिक श्रेष्ठ सृजनकर्ता सम्मान
राष्ट्रीय कीर्तिमान, १.५० करोड़ दर्शकों-पाठकों का अपार स्नेह एवं ७ सम्मान पाने वाले मंच हिंदीभाषा डॉट कॉम परिवार द्धारा समीक्षा परिणाम गाँधी जयंती से शुरू नई गतिविधि के अंतर्गत प्रदर्शित रचनाओं में से श्रेष्ठता के आधार पर रचना चयनित की गई। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांतो से एवं विदेश से प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठता के अनुरुप निर्णायक मंडल ने दिनांक 26-9–2024 को पद्य में ‘मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दॄष्टि “को प्रथम स्थान श्रेष्ठ सृजनकर्ता का दिया गया.
सारासच,दिल्ली वार्ता,हमारी वाणी मंच नई दिल्ली द्वारा लेखन क्षेत्र में देश में चौथा स्थान
अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य मंच नई दिल्ली राष्ट्रीय हिन्दी मीडिया मंच “सारासच” प्रतिवर्ष देश और प्रदेश की विशिष्ठ प्रतिभाओं को राष्ट्रीय प्रतिभा उपलब्धि अवॉर्ड (NTAA) 2021 से सम्मानित करता आरहा है | नई दिल्ली गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया सोशल मीडिया पर सर्वे अनुसार चीफ एडिटर सारासच (राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र ),दिल्ली वार्ता(राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका ), को फाउंडर हिंदी वाणी(हिंदी मासिक पत्रिका ) की और से चीफ ऐडमिरर इन चीफ सलीम अहमद सिद्दकी के द्धारा आयोजित प्रतियोगिता में मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” को राष्ट्रीय हिंदी साहित्य की और से योर पेन योर वॉइस साहित्य लेखन क्षेत्र में”श्रद्धा”विषय पर उत्कृष्ट लेखन के लिए देश में चौथा स्थान प्राप्त किया है |
साहित्य संगम संस्थान {नई दिल्ली},बिहार इकाई द्वारा श्रेष्ठ कलमकार सम्मान
साहित्य संगम संस्थान {नई दिल्ली},बिहार इकाई द्वारा आयोजित काव्य प्रतियोगिता स्वेछिक विद्या पर उत्कृष्ट सृजन करने हेतु मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि”को राष्ट्रीय अध्यक्ष -राजवीर सिंह”मंत्र”,प्रांतीय अध्यक्ष-सरोज शुक्ला ,पंचपरमेश्वरी -कुंकुम कुमारी द्धारा श्रेष्ठ कलमकार सम्मान से सम्मानित किया गया।साथ ही संस्थान ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अथर्व इंडिया अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान द्वारा सम्मानित
अथर्व इंडिया अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान 1596 लेखराज इंदिरा नगर लखनऊ उप्र द्वारा दिनांक 13-9-24को आयोजित सनातन संस्कृति ज्ञान परीक्षा में मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” द्वारा सहभागिता एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु संस्थान के संस्थापक,निदेशक-सर्वेश कुमार तिवारी,राष्ट्रीय कार्यक्रम संयोजक द्वारा सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य तथा उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
साहित्य मंच हमारी वाणी एवं सारा सच मंच नई दिल्ली के द्वारा सम्मानित
मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” को विषय ‘रावण’ पर कविता लेखन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय हिंदी साहित्य मंच हमारी वाणी एवं सारा सच मंच नई दिल्ली के द्वारा प्रतिभागी केरूप में छटा स्थान प्राप्त प्रतिभागी सम्मान प्राप्त हुआ
संजय वर्मा “दृष्टि” को निराला काव्य रत्न सम्मान
प्रसिद्द साहित्यकार सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला ‘जी की स्मृति में सरकारी पंजीकरण संस्था नमो फाउंडेशन जिला कार्यालय- बड़ोखर,सिंगरोली मप्र ,राष्ट्रीय कार्यालय-गणेश नगर नईदिल्ली द्वारा दिनांक 21 -10 -2024 को विषय आदर्श युवा की पहचान/समाज को मेरा योगदान पर कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी | प्रतियोगिता में संजय वर्मा ‘दृष्टि ‘की कविता राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट घोषित की गई | जिसके लिए संस्था द्वारा मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा ‘दृष्टि ‘को “निराला काव्य रत्न सम्मान ” से सम्मानित किया जाकर संस्था उम्मीद करती है कि संजय वर्मा ‘दृष्टि ‘ के लेखन से समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन दृष्टिगोचर होगा |
साहित्य मंच हमारी वाणी एवं सारासच मंच नई दिल्ली के द्वारा संजय वर्मा ‘दृष्टि’ सम्मानित
मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” को विषय ‘मजदूर’ पर कविता लेखन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय हिंदी साहित्य मंच हमारी वाणी एवं सारासच मंच नई दिल्ली के द्वारा प्रतिभागी केरूप में पांचवा स्थान प्राप्त प्रतिभागी सम्मान प्राप्त हुआ।देश -विदेश से अब तक 683सम्मान प्राप्त।
उत्कृष्ट रचनाकार सम्मान 2024
भारत माता अभिनंदन संगठन(रजि) सिंगरौली मध्यप्रदेश इकाई के आयोजक- राजकुमार जायसवाल “विचार क्रांति”संयोजक सिंगरोली मध्यप्रदेश एवं डॉ अर्चना श्रेया राष्ट्रीय प्रभारी साहित्य प्रकोष्ठ द्वारा काव्य गोष्ठी में सहभागिता कर शानदार काव्य प्रस्तुति के लिए मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दृष्टि” को उत्कृष्ट रचनाकार सम्मान का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाकर उज्जवल भविष्य की कामना की |
उत्कृष्ट रचना हेतु प्रशस्ति पत्र
राष्ट्रीय दैनिक देशभक्ति मंच धार के द्वारा नवरात्रि पर काव्य संकलन में उत्कृष्ठ काव्य लेखन हेतु मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन शर्मा देदला जिला धार द्वारा मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दॄष्टि” को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा”दॄष्टि” 50वर्षो से निरन्तर रचनायें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो रही है।अभी तक 576सम्मानों से सम्मानित किया जाकर,उनके निरंतर लेखन की उपलब्धियों पर वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में अलग अलग विधाओं में तीसरी बार दर्ज किया जा कर सम्मानित किया गया है।वर्तमान में स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड अंतराष्ट्रीय पर सम्मान प्राप्त है।