राजनीति

केजरीवाल यह चैलेंज स्वीकार करें, नहीं तो खोल देंगे पोल!

नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को स्‍वराज मुद्दे पर डिबेट करने का चैलेंज मिला है। यह चैलेंज दिया है ‘आप’ वॉलंटियर एक्‍शन मंच (एवीएएम) ने। इस पार्टी को असंतुष्‍ट ग्रुप माना जाता है। ग्रुप ने इसके लिए 24 अगस्‍त का दिन तय किया है और यह भी कहा है कि अगर पार्टी के प्रतिनिधि डिबेट में शामिल नहीं हुए तो वह नेताओं का पोल खोलेगी।
 
एवीएएम की मीडिया कोऑर्डिनेटर गातांजलि अग्रवाल ने कहा, ‘स्‍वराज के मुद्दे पर एवीएएम आम आदमी पार्टी या किसी से भी डिबेट करने को तैयार है। हम इस पर भी बात करना चाहते हैं कि ‘आप’ को कैसे काम करना चाहिए। ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी हमें बदनाम कर रही है और डिबेट से मना कर वाजिब बातचीत से दूर भाग रही है। वहीं आप न तो वॉलंटियर्स के प्रति अपने रवैये की समीक्षा करने को तैयार है और ना ही एक स्‍वस्‍थ बहस करने को तैयार है। एवीएएम द्वारा केजरीवाल को लिखे गए लेटर में कहा गया, ‘वॉलंटियर्स ने फिर से अच्‍छे वक्‍त के सपने देखने शुरू कर दिए थे। वे बौद्धिक लोग नहीं हैं, इसलिए नेतृत्‍व के लिए उनकी आस आप पर थी। जब आपने उनसे कहा था कि स्‍वराज कैसे उनकी दुनिया बदल देगा, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। अब वे कन्‍फ्यूज हैं 

क्‍योंकि अब आप स्‍वराज के नए मायने पेश कर रहे हैं। आपको इस बात को स्‍पष्‍ट करना होगा।’ एवीएएम ने डिबेट नहीं करने की सूरत में आम आदमी पार्टी के नेताओं का पाले खोलने की धमकी भी दी है। ग्रुप का दावा है कि उसके पास ऐसे दस्‍तावेज हैं जिसकी वजह से ‘आप’ के कई नेता मुश्किल में पड़ सकते हैं। 

2 thoughts on “केजरीवाल यह चैलेंज स्वीकार करें, नहीं तो खोल देंगे पोल!

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    आंधी की तरह आये आंधी की तरह चले गए , पीछे रह गिया mess.

  • विजय कुमार सिंघल

    नकारात्मक आधार लेकर शुरू हुआ यह नकारात्मक आन्दोलन देश को कुछ भी सकारात्मक देने में समर्थ नहीं है. आआपा का यह कुनबा अपने ही बोझ से चरमराकर बिखर जायेगा. इसमें बड़ी दरारें अभी से पड गयी हैं.

Comments are closed.