कितनी पीड़ा झेलकर , कटते हैं दिनमान ।।
कटते हैं दिनमान , मान मर्यादा खोकर ।
कब होते खग मुग्ध , स्वर्ण -पिंजरे में सोकर ।
‘ठकुरेला’ कविराय , गुलामी चाही किसने ।
जीवन लगा कलंक , दासता झेली जिसने ।।
मालिक है सच में वही , जो भोगे , दे दान ।
धन जोड़े , रक्षा करे , उसको प्रहरी मान ।।
उसको प्रहरी मान , खर्च कर सके न पाई ।
हर क्षण धन का लोभ, रात दिन नींद न आई ।
‘ठकुरेला’ कविराय , लालसा है चिर-कालिक ।
मेहनत की दिन रात , बने चिंता के मालिक ।।
सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ा , लिया शिखर को चूम ।
शून्य रहीं उपलब्धियाँ , उसी बिंदु पर घूम ।।
उसी बिंदु पर घूम, हाथ कुछ लगा न अब तक ।
बहकाओगे मित्र , स्वयं के मन को कब तक ।
‘ठकुरेला’ कविराय , याद रखती हैं पीढ़ी ।
या तो छू लें शीर्ष , या कि बन जायें सीढ़ी ।।
भातीं सब बातें तभी , जब हो स्वस्थ शरीर ।
लगे बसंत सुहावना , सुख से भरे समीर ।।
सुख से भरे समीर , मेघ मन को हर लेते ।
कोयल , चातक मोर , सभी अगणित सुख देते ।
‘ठकुरेला’ कविराय , बहारें दौड़ी आतीं ।
तन , मन रहे अस्वस्थ , कौन सी बातें भातीं ।।
– त्रिलोक सिंह ठकुरेला

परिचय - त्रिलोक सिंह ठकुरेला
जन्म-तिथि ---- 01 - 10 - 1966 जन्म-स्थान ----- नगला मिश्रिया ( हाथरस ) पिता ----- श्री खमानी सिंह माता ---- श्रीमती देवी प्रकाशित कृतियाँ --- 1. नया सवेरा ( बाल साहित्य ) 2. काव्यगंधा ( कुण्डलिया संग्रह ) सम्पादन --- 1. आधुनिक हिंदी लघुकथाएँ 2. कुण्डलिया छंद के सात हस्ताक्षर 3. कुण्डलिया कानन 4. कुण्डलिया संचयन 5.समसामयिक हिंदी लघुकथाएं 6.कुण्डलिया छंद के नये शिखर सम्मान / पुरस्कार --- 1. राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा 'शम्भूदयाल सक्सेना बाल साहित्य पुरस्कार ' 2. पंजाब कला , साहित्य अकादमी ,जालंधर ( पंजाब ) द्वारा ' विशेष अकादमी सम्मान ' 3. विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ , गांधीनगर ( बिहार ) द्वारा 'विद्या- वाचस्पति' 4. हिंदी साहित्य सम्मलेन प्रयाग द्वारा 'वाग्विदाम्वर सम्मान ' 5. राष्ट्रभाषा स्वाभिमान ट्रस्ट ( भारत ) गाज़ियाबाद द्वारा ' बाल साहित्य भूषण ' 6. निराला साहित्य एवं संस्कृति संस्थान , बस्ती ( उ. प्र. ) द्वारा 'राष्ट्रीय साहित्य गौरव सम्मान' 7. हिंदी साहित्य परिषद , खगड़िया ( बिहार ) द्वारा स्वर्ण सम्मान ' प्रसारण - आकाशवाणी और रेडियो मधुवन से रचनाओं का प्रसारण विशिष्टता --- कुण्डलिया छंद के उन्नयन , विकास और पुनर्स्थापना हेतु कृतसंकल्प एवं समर्पित सम्प्रति --- उत्तर पश्चिम रेलवे में इंजीनियर संपर्क ---- बंगला संख्या- 99 , रेलवे चिकित्सालय के सामने, आबू रोड -307026 ( राजस्थान ) चल-वार्ता -- 09460714267 / 07891857409 ई-मेल --- trilokthakurela@gmail.com
बहुत सुंदर कुंडलियाँ