कविता

==कमतर ना समझना==

विवाह बंधन तोड़ दूँ क्या
अकेला तुझे छोड़
दूँ क्या ?

हर महीने रख पगार हाथ
मायके ओर दौड़ दूँ क्या ?

स्नेह-मोहब्बत का है रिश्ता
टकराहट में मोड़ दूँ क्या ?

रमेश जी खूब कमाते हैं
तुमको भी यह होड़ दूँ क्या ?

दिल दुखा रहा बहुत मेरा
ये व्रत चौथ का तोड़ दूँ क्या ?

मान लो सर्वोपरि हूँ मैं ही
समाज में तुझे गौड़ दूँ क्या ?

दर्ज करा दी तुम्हारी रिपोर्ट
सास-ननद को जोड़ दूँ क्या ?

कमतर ना समझना सविता
कही-कभी भी ठौड़ दूँ क्या ?

क्रोध में बेलन हाथ लगा
तुम्हारा सर फिर फोड़ दूँ क्या ?..सविता मिश्रा

*सविता मिश्रा

श्रीमती हीरा देवी और पिता श्री शेषमणि तिवारी की चार बेटो में अकेली बिटिया हैं हम | पिता की पुलिस की नौकरी के कारन बंजारों की तरह भटकना पड़ा | अंत में इलाहाबाद में स्थायी निवास बना | अब वर्तमान में आगरा में अपना पड़ाव हैं क्योकि पति देवेन्द्र नाथ मिश्र भी उसी विभाग से सम्बध्द हैं | हम साधारण गृहणी हैं जो मन में भाव घुमड़ते है उन्हें कलम बद्द्ध कर लेते है| क्योकि वह विचार जब तक बोले, लिखे ना दिमाग में उथलपुथल मचाते रहते हैं | बस कह लीजिये लिखना हमारा शौक है| जहाँ तक याद है कक्षा ६-७ से लिखना आरम्भ हुआ ...पर शादी के बाद पति के कहने पर सारे ढूढ कर एक डायरी में लिखे | बीच में दस साल लगभग लिखना छोड़ भी दिए थे क्योकि बच्चे और पति में ही समय खो सा गया था | पहली कविता पति जहाँ नौकरी करते थे वहीं की पत्रिका में छपी| छपने पर लगा सच में कलम चलती है तो थोड़ा और लिखने के प्रति सचेत हो गये थे| दूबारा लेखनी पकड़ने में सबसे बड़ा योगदान फेसबुक का हैं| फिर यहाँ कई पत्रिका -बेब पत्रिका अंजुम, करुणावती, युवा सुघोष, इण्डिया हेल्पलाइन, मनमीत, रचनाकार और अवधि समाचार में छपा....|

One thought on “==कमतर ना समझना==

  • विजय कुमार सिंघल

    बहुत खूब !

Comments are closed.