कविता

मुखौटा

हाँ तुमने मुझे देखा सदा मुस्कुराते
हर उस अवसर पर
जिसपे शायद खुश होना ही चाहिए
नहीं देख सके तुम वह पैबंद
जो लगाया था मैं ने
अपने चिथड़े हुए दिल पर
नहीं देखा तुमने मरहम
सीने के उन ज़ख़्मों पर
जो हुआ था छलनी
तुम्हारी बोली के तीरों से…..
देखी तुमने
मेरी खूबसूरती
उन हीरे, जवाहरातों में
जो दिए तुमने उपहार में
नहीं देखी मेरी सुंदरता जो
छिपी थी मेरी अल्हड़ खिलखिलाहट में…
देखी तुमने मेरी आज़ादी
जो दी थी तुमने
कि तुम स्वयं आज़ाद रहो
नहीं दिखाई दी
वह क़ैद
जिसने किया मजबूर
पहनने पर मुखौटा
मुस्कुराहट का
चलो मैं न सही
तुम तो हो खुश
कि मैं हूँ खुश
मुस्कुरा रही हूँ मैं…

— रोचिका शर्मा

रोचिका शर्मा

परिचय नाम : रोचिका शर्मा (खांडल) जन्मतिथि: 14/05/72 जन्मस्थान: बृंदावन (उ. प्र.) शिक्षा: एलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग, DNIIT टेलिमॅटिक्स इंडस्ट्री में सात वर्ष इंजिनियर के पद पर कार्यरत रही वर्तमान : डाइरेक्टर सूपर गॅन ट्रेडर अकॅडमी प्राइवेट लिमिटेड ( Director Super Gann Trader Academy ) www.tradingsecret.com प्रकाशन: कविताएँ, आलेख, कहानी , ग़ज़ल , बाल कविताएँ एवं कहानियाँ 1. दैनिक भास्कर समाचार पत्र ग्रुप की पत्रिका " अहा ज़िंदगी " 2. गृहशोभा हिन्दी पत्रिका ( दिल्ली प्रेस) 3. सरिता हिंदी पत्रिका ( दिल्ली प्रेस) 4. ट्रू मीडीया 5. अंजुम मॅगज़ीन 6. राजस्थान पत्रिका समाचार पत्र 7. हमारा मेट्रो समाचार पत्र 8. दैनिक समाचार पत्र “लोकजंग” 9. जयपुर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र "नॅशनल दुनिया " 10. हस्ताक्षर वेब मॅगज़ीन 11. हिन्दी मासिक पत्रिका "हितेषी" 12. काव्यकोष 13. राष्ट्रीय बाल मासिक "बच्चों का देश " 14. अंतरराष्ट्रीय मासिक ई पत्रिका "जनकृति" 15. आज़ाद विचार मासिक पत्रिका 16. मेडिटेक पत्रिका 17. अटूट बंधन ब्लॉग 18. राजधानी दिल्ली से प्रकाशित राष्ट्रीय मासिक पत्रिका "ललकार टुडे" 19. मुम्बई से प्रकाशित मासिक पत्रिका "जय-विजय" 20. भोपाल से प्रकाशित मासिक पत्रिका "देखो भोपाल" 21. सीकर से प्रकाशित " शिखर विजय " 22. दिल्ली से प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र "हमारा पूर्वांचल " 23. जयपुर से प्रकाशित पत्रिका "कृषि गोल्ड्लाइन" 24. रावतसर , राजस्थान से प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र "प्रभात केसरी " 25. वेबदुनिया 26. झाँसी से प्रकाशित " ग्रामोदय विजन " 27. भारत सरकार द्वारा प्रकाशित पत्रिका “समाज कल्याण ” 28. भोपाल से प्रकाशित मध्य प्रदेश जनसंदेश “शब्द रंग “ सम्मान: काव्यकोष में फ़रवरी माह का " सर्वश्रेष्ठ कवि" चेन्नई स्थित " बाबा जी विद्याश्रम " में हिन्दी दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित हुई एवं दहेज प्रथा पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में शामिल हुई तथा विद्यार्थियों को दहेज प्रथा की बुराइयाँ समझाते हुए कन्या भ्रूण हत्या की जानकारी से अवगत किया कविता पाठ : शहीद सुभाष शर्मा श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कविता पाठ पता : Rochika Sharma F - 206 Ceebros Belvedere Model School Road Kumarsamy Nagar Opposite Nilgiris Shollingnallore Chennai -600119 ई- मेल: happyrochika@gmail.com फोन : 9597172444