गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

मुझको सच कहने की बीमारी है
इसलिए तो ये संगबारी है

अपने हिस्से में मह्ज़ ख़्वाब हैं,बस!
नींद भी, रात भी तुम्हारी है

एक अरसे की बेक़रारी पर
वस्ल का एक पल ही भारी है

चीरती जाती है मिरे दिल को
याद तेरी है या कि आरी है?

हमने साँसें भी गिरवी रख दी हैं
अब तो ये ज़िन्दगी उधारी है

सब तो वाकिफ़ हैं आखिरी सच से
किसलिए फिर ये मारा-मारी है?

नींद का कुछ अता-पता तो नहीं
रात है, ख़्वाब हैं, ख़ुमारी है।

जयनित कुमार मेहता

पिता- श्री मनोज कुमार मेहता जन्मतिथि- 06/11/1994 शिक्षा:बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय,मधेपुरा(बिहार) से राजनीति शास्त्र में स्नातक (अध्ययनरत) रूचि: साहित्य में गहन रूचि। कविता,गीत, ग़ज़ल लेखन.. फेसबुक पर निरंतर लेखन व ब्लॉगिंग में सक्रिय! प्रकाशित कृतिया: एक साझा काव्य संग्रह 'काव्य-सुगंध' शीघ्र (जनवरी 2016 तक) प्रकाश्य!! पता: ग्राम-लालमोहन नगर,पोस्ट-पहसरा, थाना-रानीगंज, अररिया, बिहार-854312 संपर्क:- मो- 09199869986 ईमेल- jaynitkrmehta@gmail.com फेसबुक- facebook.com/jaynitkumar