समाचार

गुलाब चंद पटेल सम्मानित

गाँधी नगर के सुप्रस्सीध हिन्दी गुजराती साहित्यकार और सितेम्बर 2008 से व्‍यसन मुक्ति अभियान चलाते सामाजिक कार्यकर्ता की सेवा 300 से अधिक एवम् कॉलेज में नशा मुक्ति कार्यक्रम करने के लिए और हिंदी में जिनकी हर कृपा काव्य संग्रह, मौत का मुकाबला, जड़ बेरी और अन्य कहानियाँ पब्लिश हुई है और गुजराती में चलो व्‍यसन मुक्ति स्कूल  का निर्माण कर, स्वर्णिम संकल्प, यदि डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर न होते तो, डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर का जीवन संदेश, सच्चे प्रेम की शोध, गुजराती काव्य संग्रह प्रकाशित हुए हैं उनको काव्य रंगोली हिंदी साहित्यिक पत्रिका उत्तरप्रदेश की ओर से काव्य रंगोली साहित्य भूषण सम्मान 2017 से सम्मानित किया गया

के. बी. हिन्दी साहित्य समिति द्वारा नवअंकुर साहित्य रत्न 2017 से 18 दिसम्बर 2017 को बिसौली में सम्मानित किया जाएगा.
ओर गाँधी नगर सीनियर सिटीजन काउन्सिल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पुष्प गुच्छ मेडल और प्रमाण पत्र विसिसट सिद्धि अवार्ड 2017 से सम्मानित किया गया है
अकोला के राजकुमार जैन राजन फ़ाउंडेशन के सौजन्य से राष्ट्रीय बाल साहित्य सम्मान कार्यक्रम में चीतोड़गढ़ में पटेल जी को श्रीमती इंदिरा देवी हिंगड़ सम्रूति बाल साहित्य सम्मान 2016 से सम्मान राशि, श्रीफल, शॉल, बाल साहित्य और प्रसास्ती पत्र से. 26 नवंबर को सम्मानित किया जाएगा.