कविता

सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा

सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा
यह ज्ञान है सच्चा
आपाधापी, जल्दी-सल्दी करना मत
ड्राइविंग के समय ख्वाबों में, ख्यालों में खोना मत
दोपहिया अगर चलाते हो हेलमेंट मत भूलना
और मोबाइल फोन मत भूल से भी यूज करना
सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा
यह ज्ञान है सच्चा
किसी तरह का कैसा भी नशा न करना
जीवन अनमोल है, यह एक बार ही मिलना
कुंठा, कुढ़न और होड़ के चक्कर में मत पड़ना
ट्रैफिक के नियमों में ही हमेशा चलना
सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा
यह ज्ञान है सच्चा
घर-परिवार के तुम हो सहारे
किसी के पिता, पति, भाई, बेटा प्यारे
जब भी सड़क पर निकलो
यातायात नियम याद करके ही निकलो
सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा
यह ज्ञान है सच्चा
— मुकेश कुमार ऋषि वर्मा 

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नाम - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा एम.ए., आई.डी.जी. बाॅम्बे सहित अन्य 5 प्रमाणपत्रीय कोर्स पत्रकारिता- आर्यावर्त केसरी, एकलव्य मानव संदेश सदस्य- मीडिया फोरम आॅफ इंडिया सहित 4 अन्य सामाजिक संगठनों में सदस्य अभिनय- कई क्षेत्रीय फिल्मों व अलबमों में प्रकाशन- दो लघु काव्य पुस्तिकायें व देशभर में हजारों रचनायें प्रकाशित मुख्य आजीविका- कृषि, मजदूरी, कम्यूनिकेशन शाॅप पता- गाँव रिहावली, फतेहाबाद, आगरा-283111