कविता

त्रिलोक सिंह ठकुरेला की मुकरियाँ 

जब भी देखूं , आतप हरता ।
मेरे मन में  सपने भरता ।
जादूगर है , डाले फंदा ।
क्या सखि,  साजन ? ना सखि , चंदा। 1
लंबा कद है , चिकनी काया ।
उसने सब  पर  रौब जमाया ।
पहलवान भी पड़ता ठंडा ।
क्या सखि, साजन ?  ना सखि , डंडा । 2
उससे सटकर , मैं सुख पाती ।
नई ताज़गी मन में  आती ।
कभी न मिलती उससे झिड़की ।
क्या सखि, साजन ?  ना सखि , खिड़की ।  3
जैसे चाहे  वह तन छूता ।
उसको रोके , किसका बूता ।
करता रहता अपनी मर्जी ।
क्या सखि, साजन ? ना सखि  , दर्जी ।  4
कभी किसी की धाक  न माने।
जग की सारी बातें जाने ।
उससे हारे सारे ट्यूटर ।
क्या सखि, साजन ? ना  ,  कंप्यूटर ।  5
यूँ तो हर  दिन साथ  निभाये।
जाड़े में कुछ ज्यादा भाये ।
कभी कभी बन जाता चीटर ।
क्या सखि, साजन ?  ना  सखि , हीटर ।  6
 देख देख कर मैं हरषाऊँ ।
 खुश होकर के अंग लगाऊं ।
 सीख चुकी मैं सुख-दुख सहना।
 क्या  सखि, साजन ?  ना सखि ,गहना ।  7
दिन में  घर के  बाहर  भाता ।
किन्तु  शाम को घर में लाता ।
कभी पिलाता तुलसी काढ़ा ।
क्या सखि, साजन ?  ना  सखि , जाड़ा ।    8
रात दिवस का साथ हमारा ।
सखि , वह मुझको लगता प्यारा ।
गाये गीत कि नाचे पायल ।
क्या सखि , साजन ?  ना  , मोबाइल ।  9
मन बहलाता जब ढिंग होती ।
खूब लुटाता खुश हो मोती ।
फिर भी प्यासी मन की गागर ।
क्या सखि,  साजन ? ना सखि , सागर ।  10
बार बार वह पास बुलाता ।
मेरे मन को खूब रिझाता ।
खुद को उस  पर करती अर्पण ।
क्या सखि, साजन ?  ना सखि , दर्पण।    11
— त्रिलोक सिंह ठकुरेला 

त्रिलोक सिंह ठकुरेला

जन्म-तिथि ---- 01 - 10 - 1966 जन्म-स्थान ----- नगला मिश्रिया ( हाथरस ) पिता ----- श्री खमानी सिंह माता ---- श्रीमती देवी प्रकाशित कृतियाँ --- 1. नया सवेरा ( बाल साहित्य ) 2. काव्यगंधा ( कुण्डलिया संग्रह ) सम्पादन --- 1. आधुनिक हिंदी लघुकथाएँ 2. कुण्डलिया छंद के सात हस्ताक्षर 3. कुण्डलिया कानन 4. कुण्डलिया संचयन 5.समसामयिक हिंदी लघुकथाएं 6.कुण्डलिया छंद के नये शिखर सम्मान / पुरस्कार --- 1. राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा 'शम्भूदयाल सक्सेना बाल साहित्य पुरस्कार ' 2. पंजाब कला , साहित्य अकादमी ,जालंधर ( पंजाब ) द्वारा ' विशेष अकादमी सम्मान ' 3. विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ , गांधीनगर ( बिहार ) द्वारा 'विद्या- वाचस्पति' 4. हिंदी साहित्य सम्मलेन प्रयाग द्वारा 'वाग्विदाम्वर सम्मान ' 5. राष्ट्रभाषा स्वाभिमान ट्रस्ट ( भारत ) गाज़ियाबाद द्वारा ' बाल साहित्य भूषण ' 6. निराला साहित्य एवं संस्कृति संस्थान , बस्ती ( उ. प्र. ) द्वारा 'राष्ट्रीय साहित्य गौरव सम्मान' 7. हिंदी साहित्य परिषद , खगड़िया ( बिहार ) द्वारा स्वर्ण सम्मान ' प्रसारण - आकाशवाणी और रेडियो मधुवन से रचनाओं का प्रसारण विशिष्टता --- कुण्डलिया छंद के उन्नयन , विकास और पुनर्स्थापना हेतु कृतसंकल्प एवं समर्पित सम्प्रति --- उत्तर पश्चिम रेलवे में इंजीनियर संपर्क ---- बंगला संख्या- 99 , रेलवे चिकित्सालय के सामने, आबू रोड -307026 ( राजस्थान ) चल-वार्ता -- 09460714267 / 07891857409 ई-मेल --- trilokthakurela@gmail.com