बाल कविता

बाल कविता : कम्प्यूटर

आओ बच्चो आओ
मेरे संग तुम मौज मनाओ
मैं दूंगा तुम सबको ज्ञान
एक बार जरा बटन दबाओ
तुम देखो मुझमें फिल्म या गीत
बना लो मुझको अपना मीत
कराऊंगा तुमको दुनिया भर की सैर
रखो न मुझसे कोई दूरी या बैर
मुझमें चाहे खेलो खेल
दोस्तों को भेजो अच्छे-अच्छे ई-मेल
मुझसे रंग-बिरंगे डिजाइन बनाओ
दुनिया को फिर तुम खूब सजाओ
मैं हूं हर जगह पर छाया
अब है मेरा जमाना आया
मैं विज्ञान की सर्वोत्तम देन
कर लो मुझसे कुछ भी गेन
दूंगा मैं हर सवाल का उत्तर
क्योंकि मैं हूं एक कम्प्यूटर

– पवन चौहान

पवन चौहान

जन्म - 3 जुलाई 1978 शिक्षा - बी. एस. सी.(नान -मैडिकल), एम. एस. सी. (मैथ्स) पेशा - स्कूल शिक्षक {टी. जी. टी. (नान -मैडिकल)} लेखन की शुरूआत:- (दैनिक भास्कर में पहला लेख प्रकाशित) पत्रिकाओं में प्रकाशित कहानियां विपाशा, वर्तमान साहित्य, शीराजा, साहित्य अमृत, हरिगंधा, जागरण सखी, मेरी सजनी, द संडे पोस्ट, अक्षर-खबर, शैल-सूत्र, जाहनवी, वीणा, कथा-समय, शुभ तारिका, सरोपमा, रु-ब-रु दुनिया, हिमप्रस्थ, युग मर्यादा, जगमग दीप ज्योति, जनप्रिय हिमाचल टूडे आदि। पत्रिकाओं में प्रकाशित कविताएं वागर्थ, विपाशा, बया, पाखी, कथाक्रम, अक्षरपर्व, रु-ब-रु दुनिया, हिमप्रस्थ, हिमभारती, हरिगंधा, कौशिकी, अक्षर-खबर, शुभ तारिका, शब्द मंच, सरोपमा, जगमग दीप ज्योति। पत्रिकाओं में प्रकाशित बाल कहानियां नंदन, बालवाटिका, बालप्रहरी, बाल हंस, नन्हे सम्राट, बच्चों का देश, बालवाणी, बालभूमि, बालभास्कर, देवपुत्र, बाल प्रभात, पुश्पवाटिका, अभिनव बाालमन, अंतिम जन, दैनिक ट्रिब्यून, जय विजय पत्रिका आदि। बिशेशः- बर्श 2.15 में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की पांचवीं कक्षा की हिन्दी की पाठ्य पुस्तक में मेरी बाल कहानी (अनोखी होली) शामिल। पत्रिकाओं में प्रकाशित फीचर व लेख अहा! जिंदगी, हंस, लोकायत, सहारा-समय, शुक्रवार, साहित्य अमृत, हिमप्रस्थ, मेरी सजनी, ये है इंडिया, मातृवंदना, शब्द मंच, सरोपमा, नई दुनिया (तरंग), देशबन्धु (अवकाश), एब्सल्यूट इंडिया, दैनिक ट्रिब्यून (रविवारीय), दैनिक हरिभूमि (रविवारीय भारती), दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, राश्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, अजीत समाचार, पंजाब केसरी, नवभारत, प्रभात खबर, दिव्य-हिमाचल, आलोक फीचर्स (बिहार), गिरिराज (शिमला), शब्द-मंच आदि। इसके अलावा शिमला दूरदर्शन और शिमला आकाशवाणी से कहानी और कविता पाठ। सम्मान:-”शब्द-मंच“ (बिलासपुर, हि. प्र. ) द्वारा लेखन के लिए सम्मान, हिम साहित्य परिषद (मण्डी, हि. प्र.) द्वारा आयोजित कहानी प्रतियोगिता में मेरी लिखी पहली कहानी को द्वितीय पुरस्कार।

2 thoughts on “बाल कविता : कम्प्यूटर

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    बच्चों के लिए बहुत अच्छी कविता .

  • विजय कुमार सिंघल

    अच्छी बाल कविता !

Comments are closed.