कविता

कविता : अमृता प्रितम और उसका अधुरा इमरोज

मेरे इमरोज़————
मै तुम्हारे लिये छोड़े जा रही,
एक तकिया तेरे नाम।
काश ये गिलाफ—–
मै तुमपे चढ़ा पाती,
और बिछा पाती अपनी युवावस्था में—-
एक बिस्तर तेरे नाम।
तुम मिले भी तो यु मुझसे,
कि जब जीवन की शाम——-
के चंद धुंधलके ही मेरे पास बचे थे!
माफ!करना क्या करु?
बहुत जलाना चाहती हूँ——–
तेरे अंदर रौशनी के लिये,
पर बुझ जाऊँगी———-
मै बनके दिया एक शाम।
मेरे इमरोज़———–
तुम मेरे और पास आओ,
टटोलो मुझको मैने बहुत कुछ लिखा है,
लेकिन————–
इस अमृता प्रितम का अधुरापन पढ़ो,
पढ़ पाये नही न!
जानती थी नही पढ़ पाओगे,
लो मेरी आखिरी साँस,
और आखिरी हिचकी,
खुद लिखे जा रही एक आखिरी किताब—-
अमृता प्रितम और उसका
अधुरा इमरोज़।

रंगनाथ दूबे

रंगनाथ दुबे

जन्मदिन-10-7-1982 शिक्षा----एम.ए.,डि.एच.एल.एस. संम्प्रति----इटीनरेंट टीचर समेकित शिक्षा। प्रकाशन----अमर उजाला,अपने यहाँ के विथिका कालम से दैनिक जागरण में रचनाये व व्यंग्य लेख का प्रकाशन,सच का हौसला,तरुणमित्र,देश की उपासना,व करुणावती साहित्य धारा के अलावे अन्य पत्र-पत्रिकाओ से रचनाओ का प्रकाशन। mo.no.----7800824758 ईमेल एड्रेस-----rangnathdubey90@gmail.com