लघुकथा

लघुकथा – बीपीएल

“नमस्कार ।” अचानक घर आये सूटबूटधारी युवक ने उन्हें अभिवादन किया ।
“जी, नमस्कार ।आइए बैठिए ।”उनका पहले से ही फूला हुआ सीना कुछ और फूल गया, वे इस योग्य हैं ही कि लोग उन्हें अभिवादन करें , उनकी तारीफ में गिर-गिर जायें ।
“और क्या हाल है सर ?”युवक ने बेहद विनम्रता से कहा ।
“बस, सब चकाचक है ।”वे मुस्कराये ।
“लड़के-बच्चे? ”
“पूछो मत। सभी सेट हैं ।एक मास्टर है, एक बाबू है और एक•••••।”
“रुकिए सर, रुकिए ।फिर तो आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी है। हजारों रुपये हर महीने आते होंगे ।”
“हाँ, यह तो है ।”
“खेती-पाती ?”
“सौ बीघे की खेती है ।”
“वाहन ?”
“चौपहिया-दुपहिया सब कुछ ।”
“बैंक बैलेन्स ?”
“बहुत ।”
“लगता है, इस गाँव में आप सबसे सम्पन्न आदमी हैं ?”
“सो तो है, मुझसे आँखें मिलाने की किसी में हिम्मत नहीं ।”
“अच्छा चलता हूँ सर, नमस्कार ।” युवक उठ खड़ा हुआ ।
“अरे रुको रुको ।यह तो बताओ कि तुमने यह सब क्यों पूछा? ”
“यह केन्द्र सरकार का सर्वे है सर। सरकार गरीबों की किस्मत बदलने को तत्पर है, इसलिए लोगों की आर्थिक स्थिति आंकी जा रही है ।”
“एक मिनट ठहरो ।” कहकर वे भीतर गये,  फिर निकल युवक के हाथ में कुछ थमाते हुए बोले -“यह लो, यह मेरा बी0पी0एल0 कार्ड है ।सरकारी योजनाओं का लाभ मुझे हमेशा मिलता रहा है, आगे भी मिलना चाहिए ।”

मुन्नू लाल

मुन्नू लाल

नाम- मुन्नू लाल जन्मतिथि- 15 मार्च,1970 सम्प्रति- अध्यापक, बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रकाशन- शुभतारिका, झंकृति, सामाजिक आक्रोश, नन्दन, चम्पक, नन्हे सम्राट, अट्ठहास इत्यादि पत्र- पत्रिकाओं में लघुकथाएँ, कहानियाँ, बाल कहानियाँ व व्यंग्य प्रकाशित पुरस्कार- राज्य संसाधन केन्द्र, लखनऊ (उ.प्र.) द्वारा 2001 में आयोजित नवसाक्षर साहित्य लेखन प्रतियोगिता में दो प्रविष्टियाँ पुरस्कृत व पुस्तिकाकार प्रकाशित संपर्क- ग्राम-पुरूषोत्तमपुर, पोस्ट-सोनपुर, वाया गैसड़ी, जिला- बलरामपुर-271210 (उत्तर प्रदेश) मो0नं0-09919028165