अन्य बाल साहित्य

पहेलियाँ – ९

(१)
बदले सबके रंग
मचा-मचा हुड़दंग
पहले डरते लोग
आते फिर सब संग

उत्तर – होली

(२)
बंधु रजाई का
अंतर है बस ये
वो सबके ऊपर
ये सबके नीचे

उत्तर – गद्दे

(३)
सबके सिर को थाम
करे रातभर काम
नहीं समझना टोप
चलो बताओ नाम

उत्तर – तकिया

(४)
सबकी गर्दन पर
ब्लेड भिड़ाता रोज
लेकिन सारे लोग
करते इसकी खोज

उत्तर – नाई

(५)
इसके सिर को छील
पीते सब ही नीर
बोलो उसका नाम
जिसकी ये तकदीर

उत्तर – नारियल

*कुमार गौरव अजीतेन्दु

शिक्षा - स्नातक, कार्यक्षेत्र - स्वतंत्र लेखन, साहित्य लिखने-पढने में रुचि, एक एकल हाइकु संकलन "मुक्त उड़ान", चार संयुक्त कविता संकलन "पावनी, त्रिसुगंधि, काव्यशाला व काव्यसुगंध" तथा एक संयुक्त लघुकथा संकलन "सृजन सागर" प्रकाशित, इसके अलावा नियमित रूप से विभिन्न प्रिंट और अंतरजाल पत्र-पत्रिकाओंपर रचनाओं का प्रकाशन