मुक्तक/दोहा

दोहे : पर्यावरण

सही नहीं पर्यावरण, भारत में प्रभु आज।
जंगल कटते जा रहें, नहि आयें सब बाज।

नही बढाना है अगर, जनमानस की पीर।
शुद्ध करो पर्यावरण, शुद्ध करो अब नीर।

पौधों का रोपण करो, तभी बने संसार।
सही रहे पर्यावरण, इसका करो विचार।

जन जन पर्यावरण के, सदा चलें अनुरूप।
सही समय पर तब मिले, सर्दी वर्षा धूप।

धरती का पर्यावरण, जीवन का आधार।
इसको मत समझो कभी, तुम अपना आहार।

मिलकर पर्यावरण का, ध्यान रखें सब लोग।
इसको रक्षित गर करें, क्यों फैलेंगे रोग।

शोभित तिवारी “शोभित”

शोभित तिवारी "शोभित"

पिता का नाम --सोहन लाल तिवारी माता का नाम--रीता तिवारी पता -- जिला लखीमपुर खीरी तहसील धौरहरा दूरभाष--7800961090 शिक्षा --स्नातक सम्मान --अंतरराष्ट्रीय साहित्य गौरव सम्मान..शब्द सुमन पत्रिका द्वारा