गीत/नवगीत

गीत

श्रम पावक में तपा स्वयं को ,मूल्यवान तू स्वर्ण बनेगा !
आभूषण तो मूल्यहीन ,कंकड़ पत्थर भी बन जाते हैं ।

तीक्ष्ण अम्ल से धुला गया वो,बारम्बार प्रहार सहे हैं।
कंचन ने निज कोमल तन पर वैश्वानर के वार सहे हैं।
कई बार वो कसा गया है,कितनी नजरों से गुजरा है।
तब जाकर के सुन पाया वो,हाँ सोना तू बहुत खरा है!

वहीं खरा सोना बनते हैं,जो इतना कुछ सह पाते हैं ।
आभूषण तो मूल्यहीन……………………………

देवांगन स्थापित प्रतिमा,देखो कितनी पावन लगती।
कभी एक पाषाणखंड थी,अब अतीव मनभावन लगती ।
पत्थर से प्रतिमा बनने में उसने अनगिन कष्ट उठाये ।
छेनी और हथौड़े झेले ,अनगिन घाव बदन पर खाये ।

जो पीड़ा सहकर बनते हैं,वो जग में पूजे जाते हैं ।
आभूषण तो मूल्यहीन…………………………

झुंडों मे रहते हैं जो मृग ,क्या बलशाली बन जाते हैं ?
या समूह के कोलाहल से, हिंसक पशु क्या डर जाते हैं ?
भले अकेला सिंह रहे पर ,वह वननायक कहलाता है ।
यह जगती की रीति यहाँ पर उद्भट ही पूजा जाता है ।

कायर मरते मौत श्वान की,सिंह वीरगति को पाते हैं ।
आभूषण तो मूल्यहीन………………………….

जो मन का कायर होगा ,वह स्वयं कुछ नही कर पायेगा।
अति लाघव बाधाओं मे भी संबल संबल चिल्लायेगा ।
जब ऐसे मनभीरु जनों को जिम्मेदारी दी जायेगी ।
एक कंपन में सकल व्यवस्था तिनके जैसी ढह जायेगी ।

मन पंगु बैठ कर रोते हैं,तन पंगु शिखर चढ़ जाते हैं ।
आभूषण तो मूल्यहीन…………………………..

———— डॉ. दिवाकर दत्त त्रिपाठी

*डॉ. दिवाकर दत्त त्रिपाठी

नाम : डॉ दिवाकर दत्त त्रिपाठी आत्मज : श्रीमती पूनम देवी तथा श्री सन्तोषी . लाल त्रिपाठी जन्मतिथि : १६ जनवरी १९९१ जन्म स्थान: हेमनापुर मरवट, बहराइच ,उ.प्र. शिक्षा: एम.बी.बी.एस. एम.एस.सर्जरी संप्रति:-वरिष्ठ आवासीय चिकित्सक, जनरल सर्जरी विभाग, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ,फतेहपुर (उ.प्र.) पता. : रूम नं. 33 (द्वितीय तल न्यू मैरिड छात्रावास, हैलट हास्पिटल जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर (उ.प्र.) प्रकाशित पुस्तक - तन्हाई (रुबाई संग्रह) उपाधियाँ एवं सम्मान - १- साहित्य भूषण (साहित्यिक सांस्कृतिक कला संगम अकादमी ,परियावाँ, प्रतापगढ़ ,उ. प्र.द्वारा ,) २- शब्द श्री (शिव संकल्प साहित्य परिषद ,होशंगाबाद ,म.प्र. द्वारा) ३- श्री गुगनराम सिहाग स्मृति साहित्य सम्मान, भिवानी ,हरियाणा द्वारा ४-अगीत युवा स्वर सम्मान २०१४ अ.भा. अगीत परिषद ,लखनऊ द्वारा ५-' पंडित राम नारायण त्रिपाठी पर्यटक स्मृति नवोदित साहित्यकार सम्मान २०१५, अ.भा.नवोदित साहित्यकार परिषद ,लखनऊ ,द्वारा ६-'साहित्य भूषण' सम्मान साहित्य रंगोली पत्रिका लखीमपुर खीरी द्वारा । ७- 'साहित्य गौरव सम्मान' श्रीमती पुष्पा देवी स्मृति सम्मान समिति बरेली द्वारा । ८-'श्री तुलसी सम्मान 2017' सनातन धर्म परिषद एवं तुलसी शोध संस्थान,मानस नगर लखनऊ द्वारा ' ९- 'जय विजय रचनाकार सम्मान 2019'(गीत विधा) जय विजय पत्रिका (आगरा) द्वारा १०-'उत्तर प्रदेश काव्य श्री सम्मान' विश्व हिंदी रचनाकार