बेनाम रिश्ता
“गुड मॉर्निंग मैम”
“नमस्ते जी, आइये बैठिये।”
“थैंक्स, जी बीमा करवाना है।”
“बिल्कुल हो जायेगा जी, नाम क्या बताया आपने?”
“सुरभि, सुरभि पाल।”
“ठीक, और नामांकित का नाम क्या है?”
“सॉरी?”
“अरे वो अंग्रेजी में क्या कहते हैं, नॉमिनी, हाँ नॉमिनी का नाम क्या है।”
“जी, शुभांग कोहली।”
“अच्छा, रिश्ता ?”
“जी! मतलब?”
“अर्रे, मतलब आप नॉमिनी की कौन हैं, पत्नी, बहिन, बेटी, भतीजी ?”
“जी व्वो, हम लिव इन में रहते हैं पिछले दो साल से।”
“वो ठीक है, फिर मैं फार्म में क्या भरूँ, रखैल?”
“माइंड योर लैंग्वेज मिसिज कुमार?”
“न, न, गुस्सा मत होइये, मैं तो फार्म हिंदी में भर रही हूँ, अब आपको पता हो कि लिव इन में रहने वाली औरत को हिंदी में क्या कहते हैं, तो बता दो?”
— पूजा अग्निहोत्री