पुलवामा के शहीदों को लाल कला मंच द्वारा भाव पूर्वक श्रद्धांजलि दी गई
नई दिल्ली । लाल कला मंच रजि. ,नई दिल्ली द्वारा पुलवामा में शहीद सौनिको को भाव पूर्वक श्रद्धांजलि कविता के माध्यम से काव्यांजलि के रुप में मीठा पुर चौक, बदरपुर में दी गई। काव्यांजलि के बाद कैंडल मार्च भी निकाला गया । इस काव्यांजलि में दिलीप कुशवाहा दिलजले, लाल बिहारी लाल जी , दीपक शर्मा ,नानक चंद , बलवीर सिंह लोधे, समाजसेवी कामरेड जगदीश चंद शर्मा, मलखान सैफी, ड़ा. के.के. तिवारी, प्रदीप भट्ट शामिल थे। लाल बिहारी लाल ने कहा-
शत-शथ नमन करु ,भारती के लाल को
जिसने बचा के रखा है ,भारत के भाल को
खा के सौगंध कहुं, छोड़ूगा न अब उन्हें ,
चाहे बुलाना पड़े अब, लाल महाकाल को।
— सोनू गुप्ता