कविता

इतिहास रचाओ

देश में एक इतिहास रचाओ
बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ

बेटी पिता की शान है
बेटी ह्रदय की जान हे

बेटी थकी वंश हे बढ़ता
कुम कुम पगले आंगन में पड़ते

भारत की वो बहादुर बेटी थी
वो थी झांशी की रानी लक्ष्मी थी

वही है लक्ष्मी रानी
जिसने अंग्रेज का उतारा पानी

देश में आई कटो कटी की आंधी
नाम था उसका स्व. इंदिरा गांधी

राणा का अभिमान उतारा
वो थी कृष्ण प्रेमी मीरा

इतिहास में थी बाई झलकारी
अंग्रेज के सामने बंग पूकारी

देश और दुनिया की शान बढ़ाओ
गुलाब चंद कहे प्लीज़ बेटी बचाओ

डॉ गुलाब चंद पटेल

गुलाब चन्द पटेल

अनुवादक लेखक कवि व्यसन मुक्ति अभियान प्रणेता गुलाबचन्द पटेल गांधीनगर मो,9904480753 वेब. vysanmukti.webnode.com ईमेल [email protected]