समाचार

विश्व शांति मानव सेवा समिति ने हिंदी दिवस पर आयोजित किया सम्मान समारोह

आगरा | सॉल्ट एण्ड पेपर्स रेस्टोरेन्ट, शाहदरा, (आगरा) के सभागृह में विश्वशांति मानव सेवा समिति (पंजी.) द्वारा हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर आगरा सहित देशभर की पचास से अधिक हस्तियों को सम्मानित किया | जिन्होंने हिंदी साहित्य लेखन, शिक्षा, खेल, कला एवं समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किये हैं व कर रहे हैं |
कार्यक्रम में मंचासीन रहे, विजय सिंह लोधी, एकता जैन, शशि स्वरुप, डॉ. शशिपाल वर्मा, डॉ. डी. आर. वर्मा, सुखदेव वर्मा और कार्यक्रम संचालन रामवीर वर्मा व रामभरत उपाध्याय ने किया | कार्यक्रम आयोजन समिति – जय किशन सिंह एकलव्य (अध्यक्ष), अखिलेश शर्मा (सचिव), मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (संयोजक), राकेश वर्मा (उपाध्यक्ष), मोहर सिंह (उपसचिव), ऊषा बघेल (महिला मोर्चा), विमल लोधी (संगठन मंत्री), राजेश कुमार कश्यप (कोषाध्यक्ष), अवधेश कुमार निषाद (जिला अध्यक्ष), राजू गोला (जिला सचिव), चन्द्र प्रकाश निषाद, अरविंद लोधी आदि, ऐसे श्रेष्ठ आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं |
कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्वानजनों ने राष्ट्रभाषा हिंदी को सम्मान दिलाने के लिए अपने-अपने विचार रखे और अधिक से अधिक हिंदी भाषा के प्रयोग, प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया और सभी ने एकजुट होकर हिंदी की पुष्टता के लिए प्रण किया | कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा वहीं कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित महानुभावों के लिए सुस्वादु भोजन की व्यवस्था की गई |
कार्यक्रम में मौजूद रहे – गजेन्द्र वर्मा स्वर्णकार, बालकिशन वर्मा पत्रकार, उमेंद्र राजपूत, जेपीराज, सुनील निषाद पत्रकार, सुबान खाँन पत्रकार, शिवा पोरवाल, विष्णु प्रताप वर्मा, प्रीतम निषाद आदि |
रिपोर्ट – मुकेश कुमार ऋषि वर्मा