लेखविज्ञान

1035 एकमात्र ऐसी संख्या है, जो विषम परिपूर्ण संख्या (Odd Perfect Number) है ?

1035 एकमात्र ऐसी संख्या है, जो विषम परिपूर्ण संख्या (Odd Perfect Number) है ?

वैसी संख्या, जो स्वयं के अलावा अपने भाजकों के योग (जोड़) के बराबर होती है, परिपूर्ण संख्या यानी Perfect Number कहलाती है। इसप्रकार की संख्या ‘सम’ संख्या में प्राप्त होती है, लेकिन अगर गणितीय आकलन में संक्रियाओं (ऑपरेशन्स) को शामिल की जाय, तो एकमात्र विषम परिपूर्ण संख्या, जो कि दशमलव के बाद चार अंकों तक विशुद्ध रूप में निर्धारित की जा सकती है, तो हम 1035 नामक विषम संख्या को विषम परिपूर्ण संख्या कह सकते हैं, यथा-

1035 = 1035.0000 (एकमात्र विषम परिपूर्ण संख्या)

जिनके भाजक हैं, यथा- 1, 3, 345, 5, 207, 9, 115, 15, 63, 23, 45, 192.626919,  5.373081

अब इन संख्याओं को आपसदारी में जोड़ते हैं, यथा-

1+ 3 + 345 + 5 + 207 + 9 + 115 + 15 + 63 + 23 + 45 + 192.626919 + 5.373081 = 1035.0000

[नोट : इसकी खोज मैंने (Sadanand Paul) की]

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.