स्वास्थ्य

कोरोना संक्रमण रोकने हेतु उपकरण की दरकार

एक जानकारी के मुताबिक अमेरिका की नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं कोरोना रोगियों पर नज़र रखने का नया तरीका ईजाद किया है। अमेरिका की नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं डाक टिकट के आकार का सेंसर युक्त उपकरण तैयार किया जो बेहद मुलायम और लचीला है। इसे गले के निचले हिस्से पर लगाया जा सकता है। त्वचा पर होने वाले बेहद मामूली कंपन ,श्वसन तंत्र पर नज़र ,खांसी की गणना आदि कर बीमारी की प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान करने वाले उपकरण से कोरोना रोगियों पर नजर रखने में आसानी होगी। ऐसे उपकरण की सुविधा बीमारी की प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान करने हेतु मंगवाए जाना चाहिए ताकि ये चिकित्सा के क्षेत्र में मददगार साबित हो।इसके साथ ही अतिमहत्वपूर्ण आवश्यक सेवाओं के कार्यालयों छोड़ कर शेष पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए।महामारी से अंतराष्ट्रीय स्तर पर सब देश जूझ ही रहे है.देश पर जब आपदा का हमला हो तो निर्णय लेना आवश्यक की पूर्णतया घर से बाहर ना निकलने का संकल्प संक्रमणता तो काफी कम कर सकता है।और ये ही संक्रमण से बचाव का सही तरीका है. साथ ही इस बात की ट्रेंनिग भी है। यदि कभी भविष्य में युद्ध की स्थिति बनती तो इसप्रकार के हालातों से निपटने हेतु आत्मनिर्भर बन कठिनाइयों का सामना आसानी से कर लेंगे।सुविधाओं को देखें तो कोविड -19 से जंग मदद करेंगे रोबोट्स। सिंगापूर में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए बॉस्टन डायनैमिक्स के ‘डॉग ‘रोबोट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। कई प्रकार के रोबोट्स ऐसे भी है जो इसकी रेंज में आने वाली लाइट्स सूक्ष्मजीवों के डीएनए या आरएनए को नष्ट कर देती है.ऐसे रोबोट्स को मंगवाना चाहिए ताकि कोविड -19 के अलावा दूसरे कार्यों में मददगार साबित होकर व मेडिकल के क्षेत्र में जाँच में सहयोगी बनकर कोविड -19 पर शीघ्र काबू पा सकें।इसके अलावा सुझाव है की वर्तमान में कोरोना के हॉस्पिटल के वैकल्पिक व्यवस्था के लिए स्कूल,कॉलेज आदि का उपयोग कई जगह किया जा रहा है।यदि शिक्षण संस्थान खुले तो मरीजों की व्यवस्था के लिए योजना बनानी आवश्यक होगी। दूसरा सुझाव ये है कि कोरोना संकट काल में पुलिस,स्वास्थ्यकर्मी ,शिक्षक प्रशासनिक अधिकारी,कर्मचारी आदि के साथ सफाईकर्मी अपने कर्तव्यों का कोरोना पीड़ितों के लिए अपनी सेवा का निर्वहन करते आ रहे है। संक्रमण काल में सफाईकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।जो अपनी जान हथेली पर रखकर संक्रमित मरीज,शव को उठाते एवं हर स्थान की सफाई तालाबंदी के दौरान करते है।गाँव शहरों के सफाई कर्मियों का भी सम्मान होना चाहिए। शासन, प्रशासन के नियमों,निर्देशो का पालन करें। सतर्कता ही हमारी सुरक्षा है।

— संजय वर्मा ‘दृष्टि’

*संजय वर्मा 'दृष्टि'

पूरा नाम:- संजय वर्मा "दॄष्टि " 2-पिता का नाम:- श्री शांतीलालजी वर्मा 3-वर्तमान/स्थायी पता "-125 शहीद भगत सिंग मार्ग मनावर जिला -धार ( म प्र ) 454446 4-फोन नं/वाटस एप नं/ई मेल:- 07294 233656 /9893070756 /antriksh.sanjay@gmail.com 5-शिक्षा/जन्म तिथि- आय टी आय / 2-5-1962 (उज्जैन ) 6-व्यवसाय:- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग ) 7-प्रकाशन विवरण .प्रकाशन - देश -विदेश की विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में रचनाएँ व् समाचार पत्रों में निरंतर रचनाओं और पत्र का प्रकाशन ,प्रकाशित काव्य कृति "दरवाजे पर दस्तक " खट्टे मीठे रिश्ते उपन्यास कनाडा -अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के 65 रचनाकारों में लेखनीयता में सहभागिता भारत की और से सम्मान-2015 /अनेक साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित -संस्थाओं से सम्बद्धता ):-शब्दप्रवाह उज्जैन ,यशधारा - धार, लघूकथा संस्था जबलपुर में उप संपादक -काव्य मंच/आकाशवाणी/ पर काव्य पाठ :-शगुन काव्य मंच