राजनीति

151 के मोहनदास गाँधी : 51 के होंगे राहुल गाँधी !

151 के मोहनदास गाँधी : 51 के होंगे राहुल गाँधी!

मोहनदास करमचंद गाँधी ने वकालत का अध्ययन पूर्ण कर लिए तब सर्वप्रथम सौराष्ट्र के व्यापारी अब्दुल्ला एंड अब्दुल्ला कम्पनी की पैरवी करने दक्षिण अफ्रीका गए । उनके प्रथम दो पुत्र का वंशज वहीं रह गए । कुछ USA और अन्य देश में भी है । उनके बाद के दो पुत्र के वंशज भारत में हैं ।
श्री गोपाल कृष्ण गाँधी, श्रीमती इला गाँधी, श्री तुषार गाँधी इत्यादि तो ‘मोहनदास’ के वंशबेल से जुड़े हैं…..
किन्तु स्व. फ़ीरोज़ गाँधी, स्व. इंदिरा गाँधी, स्व. राजीव गाँधी, स्व. संजय गाँधी, श्रीमती सोनिया गाँधी, श्रीमती मेनका गाँधी, श्री राहुल गाँधी, श्रीमती प्रियंका गाँधी, श्री वरुण फ़ीरोज़ गाँधी…… ‘मोहनदास’ के वंशबेल से नहीं हैं, किन्तु राष्ट्र में राष्ट्र के लिए सक्रिय हैं….
ऐसे में हम किस ‘गाँधी जी’ को याद रखें ?
वह जो ‘राष्ट्रपिता’ है, किन्तु उसे किसने ‘राष्ट्रपिता’ की पदवी दिया, RTI के माध्यम से भारत सरकार नहीं बता पाए!
इतिहास में एक अदला-बदली उपाधि भी हुआ, जैसे कि ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’! श्री रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने ‘मोहनदास’ को ‘महात्मा’ कहा, तो मो. क. गाँधी ने ‘रवीन्द्रनाथ’ को ‘गुरुदेव’ !
उनकी आत्मकथा में जिन बिंदुओं को उन्होंने पिरोया है! कई प्रयोजन में वे ‘महात्मा’ शब्द से दूर जाते दिखते हैं !
हाँ! अनशन, अहिंसा, सत्यवद, विदेशी कपड़े का त्याग व खादी इत्यादि मामले में उनका ‘महात्मा’ रूप उभर कर आता है, किन्तु वे ‘कस्तूर’ पर भी हाथ उठाये थे, इससे स्पष्ट है कि वे मानव ही थे, महामानव नहीं! वे आम-आदमी थे, किन्तु उनकी समाधि-स्थल का नाम ‘राज घाट’ होना आम-आदमी से इतर ‘राजाओं’ के विन्यस्त: लगता है ।
सही उच्चारण में शब्द ‘गाँधी’ सही है, किन्तु वे ‘गांधि’ लिखते थे!
वंशबेल के साथ ‘महात्मा’ शब्द ठीक है क्या ? हमारे यहाँ उसे भी महात्मा कहा जाता है, जो शादी नहीं किए हैं! …. किन्तु मेरा इशारा ‘राहुल गाँधी’ भी नहीं है, क्योंकि वे यथार्थपरक न होकर चमचों से सुनी-सुनाई बातों को लेकर ही प्रहसन किया करते हैं!

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.