क्षणिका

झोड़वाली सब्जी

मुझे भिंडी
और करेला का
झोड़वाली सब्ज़ी पसंद है !
आजकल तो
वो भी नसीब नहीं !
××××
मॉर्निंग वॉक तो
कामचोर करते हैं !
सुबह घर-आँगन में
झाड़ू लगाइए
और पोंछा लगाइए,
यही मॉर्निंग वॉक है !
वाकई में
मॉर्निंग वॉक तो
कामचोर करते हैं!
सुबह मैंने कुल्हाड़ी से
सूखी लकड़ी फाड़ी;
तो 73 साल के
एशिया रिकॉर्ड्स होल्डर
पिताजी
अभी भी
कुल्हाड़ी चलाते हैं।
××××
कानून के निर्माता
यानी रखवाले
स्वयं पर भी ध्यान देंगे,
कि जब पेंशन
2003 से ही बन्द है,
तो सभी माननीय महोदय
खुद पेंशन क्यों ले रहे हैं ?
××××
डॉ.गौतम गोस्वामी
पटना के डीएम थे,
वे मेरे उस कार्य से
प्रभावित हुए,
जब ‘मुसल्लहपुर’ में
गंदे- मच्छरयुक्त
नालियों की
मैंने सफ़ाई किया !
××××
तेज़ाब हमलावरों को
सौ बार ‘फाँसी’ पर
लटकाने चाहिए !
इसतरह के कुकृत्य
जघन्यतम,
क्रूरतम और घृणित हैं !
××××
मेरे एक प्रिय छात्र का
नाम है- पलटू !
रेणुजी की
एक रिपोर्ताज़ है-
पलटू बाबू रोड !
तो ‘तेजस्वी’ के
एक अंकल का नाम है-
पलटू चाचा !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.