समाचार

मुजफ्फरपुर की विख्यात कवयित्री को मिला ज्ञानोत्कर्ष रत्न अवार्ड-2021

बिहार, मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध कवयित्री निधी कुमारी ने राज्य ही नही पूरे देश मे परचम लहरायी ! भारत सेवक समाज डिग्री कॉलेज, सुपौल की हिंदी विभाग की  प्रोफेसर निधी कुमारी को राष्ट्रीय संस्था “ज्ञानोत्कर्ष अकादमी, भारत” द्वारा पूरे भारत के 15 चूने हुये कवियों मे चूने जाने पर “ज्ञानोत्कर्ष अकादमी रत्न अवार्ड- 2021” से संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट की लाँ ऑफिसर ऐडवोकेट अनुजा मनु जी के द्वारा सम्मानित किया गया ! ये साहित्य की युवा कवयित्रीयो मे उभरने वाली अपनी रचनाओं से सबका दिल मोह लेती है, कहा गया है ‘जिसकी मूरत खुबसूरत होती है उसकी लब्ज भी खुबसूरत होती है’ इनपर ये कहावत सटिक बैठता है ! साहित्यिक गुरु डॉक्टर प्रोफेसर विनोद कुमार मंगलम(कॉमर्स कॉलेज, पटना) के श्रेय से आज निधी जी अपना अलग मुकाम हासिल की हुई है! इनकी रचनाएँ हमेशा देश के नामी पत्र- पत्रिकाओं मे पढ़ने को मिलती- रहती है, इनकी रचनाओं मे  नारी अस्मिता और सामाजिक जीवन की छाप मिलती है। बिहार के मुजफ्फरपुर साहित्य मे युगों – युगों से जाना जाता है चाहे जानकी वल्लभ शास्त्री हो या देवदास की उपन्यास हो ! सभी मे  मुजफ्फरपुर की विवेचना मिलती है ! इनके अवार्ड मिलने पर बधाइयों का ताता लगा हुआ है!

रूपेश कुमार

भौतिक विज्ञान छात्र एव युवा साहित्यकार जन्म - 10/05/1991 शिक्षा - स्नाकोतर भौतिकी , इसाई धर्म(डीपलोमा) , ए.डी.सी.ए (कम्युटर),बी.एड(फिजिकल साइंस) वर्तमान-प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी ! प्रकाशित पुस्तक ~ *"मेरी कलम रो रही है", "कैसें बताऊँ तुझे", "मेरा भी आसमान नीला होगा", "मैं सड़क का खिलाड़ी हूँ" *(एकल संग्रह) एव अनेकों साझा संग्रह, एक अंग्रेजी मे ! विभिन्न राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओ मे सैकड़ो से अधिक कविता,कहानी,गजल प्रकाशित ! राष्ट्रीय साहित्यिक संस्थानों से सैकड़ो से अधिक सम्मान प्राप्त ! सदस्य ~ भारतीय ज्ञानपीठ (आजीवन सदस्य) पता ~ ग्राम ~ चैनपुर  पोस्ट -चैनपुर, जिला - सीवान  पिन - 841203 (बिहार) What apps ~ 9934963293 E-mail - - rupeshkumar01991@gmail.com