अन्य लेख

नर में नारायण

“नर में नारायण को राम-राम सलाम”

श्री राम स्वामी (श्री आर. वेंकट रमन) के कई वर्षों के बाद श्री राम नाथ (श्री कोविंद) भारत के प्रथम नागरिक बन भारत को ‘रामराज्य’ के स्वप्न को साकार करने आए हैं।

कहते हैं, 14 वर्ष वनवास झेले त्रेता के श्रीराम के जीवन की एक गलती कि उनसे दलित शम्बूक प्रताड़ित हुए थे, आज भारत के 14 वें नाथ (राष्ट्रपति) श्री राम (कोविंद जी) उस शम्बूक परिवार के सदस्य हैं…. यह तो स्वत: त्रेता में हुए अकस्मात घटना को लेकर प्रायश्चित है, तो त्रेताई शम्बूक के प्रति सच्ची आदरांजलि भी !

इसके साथ ही देश के तीनों शीर्षस्थ पदों पर भारतीय जनता पार्टी परिवार के सदस्य पहली बार एकसाथ आ रहे हैं, इस most fastest राजनीतिक पार्टी के प्रति भी अशेष शुभकामना !

20 जुलाई 1969 यानी आज की तारीख ही ! चंद्रमा पर पहला मानव कदम ! बकौल ‘नील आर्मस्ट्रांग’ (भावश:)- “यह सिर्फ एक मानव का चंद्रमा पर पहुंचना भर नहीं, अपितु सम्पूर्ण मानवता की विजयगाथा और उनकी पहचान है !”

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.