कवितापद्य साहित्य

दोस्ती

एक ऐसा दोस्त खोजें, जिसके कान सुनने को तैयार रहें

और जो आपको कोशिश करने को बार बार कहे।

एक ऐसे दोस्त की तलाश करें, जिसके दिल में आपके लिए जगह हो
और जो आपके साथ, बिना किसी वजह हो।

एक ऐसा दोस्त खोजें, जिसके पास दोस्ती निभाने के लिए पर्याप्त ऊर्जा हो
और जिसके दिल में आपके लिए एक ऊँचा दर्जा हो।

एक ऐसे दोस्त की तलाश करें, जो आपका सम्मान करने में प्रसन्न हो
और जिसका आपकी खुशियों में, शामिल होने का मन हो।

एक ऐसा मित्र खोजें जो आपको ऊपर उठाए और उसके मन में आपके लिए प्यार हो
और कठिन समय में भी आपके साथ और आपके पास बैठने को तैयार हो।

एक ऐसा बन्धु खोजें जो न केवल आपके लिए अच्छा हो
बल्कि सामान्य रूप से लोगों के लिए भी अच्छा और सच्चा हो।

एक ऐसा दोस्त ढूंढें जो छोटी-छोटी बातों पर आपके साथ हँस सके
और आपके दिल में जीवन भर के लिए बस सके।

हर वह गुण जो किसी सच्चे मित्र में होने की करते हम आशा
याद रहे, आपके अंदर भी हो उन्हीं गुणों की परिभाषा

यदि आप ऐसा दोस्त बनने के लिए तैयार नहीं
तो ऐसी अपेक्षा रखने की दरकार नहीं।

रूना लखनवी

नाम- रूना पाठक उप्पल (रूना लखनवी) पता- दिल्ली, भारत मैंने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से विज्ञान में स्नातकोत्तर किया है। वर्तमान में, मैं एक फार्मास्युटिकल कम्पनी में वरिष्ठ प्रबंधक की तरह कार्यरत हूँ। साहित्यिक उपलब्धि :- वूमेन एकस्प्रेस, दक्षिण समाचार प्रतिष्ठा, आज समाचार पत्र , कोलफील्ड मिरर , अमर उजाला काव्य (ऑनलाइन) , पंजाब केसरी (ऑनलाइन) , मॉम्सप्रेस्सो में कविताएँ, लघु कथा कहानी, स्वतंत्र अभिव्यक्ति की रचनाएँ प्रकाशित। सम्पर्क https://www.facebook.com/Runa-Lakhnavi-108067387683685 सम्मान: 1. मॉम्सप्रेस्सो हिन्दी लेखक सम्मान; 2. राष्ट्रीय कवयित्री मंच- नारी शक्ति सम्मान 2020 3. साहित्य संगम संस्थान- सम्मान 4. अभिनव साहित्यिक मंच - सम्मान