समाचार

समाचार– बापू की पाती का विमोचन एवं सम्मान समारोह संपन्न ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ सम्मानित

समाचार–

बापू की पाती का विमोचन एवं सम्मान समारोह संपन्न

       ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ सम्मानित

 

सवाई माधोपुर। त्रिनेत्र गणेश की नगरी में फर्न रिसोर्ट होटल में बापू की पाती सहित सात पुस्तकों का विमोचन समारोह समृद्ध मंचस्थ मुख्य अतिथि- जयपुर डाक अधीक्षक प्रियंका गुप्ता, वरिष्ठ साहित्यकार बजरंग सोनी, वरिष्ठ पत्रकार अशोक सक्सेना, बाल साहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय प्रकाश, गुजराती अनुवादक प्रभा पारीक, गजलकार मुजीब अता आजाद, प्रशासकीय अधिकारी कपिल शर्मा, अतिरिक्त जिला उप अधिकारी सूरज सिंह नेगी के कर कमलों द्वारा रविवार को संपन्न हुआ।

स्मरणीय हैं कि पाती मुहिम को पुनर्जीवित करने के लिए अब तक इस पर विभिन्न विषयों पर 16 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। इस में प्रकृति की पुकार, शिक्षक को पाती, मीत को पाती, दादी-नानी को पाती आदि प्रकाशित हो चुकी हैं। इस मुहिम से विभिन्न विद्यालयों के 7000 से अधिक विद्यार्थी जुड़ चुके हैं। उसी मुहिम के अंतर्गत यह कार्यक्रम बापू की पाती पुस्तक का विमोचन एवं सम्मान समारोह के उपलक्ष में आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम में नीमच जिले के बाल साहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ को मंचस्थ मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। आपने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए मंचस्थ अतिथि के तौर पर आप ने पाती के रचनाकार साथियों को प्रमाणपत्र, बापू की पाती- पुस्तक और त्रिनेत्र गणेशजी की तस्वीर प्रदान कर सम्मान करने में सहभागिता प्रदान की। 

————–

13-03-2022

 

ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’, 

मित्तल मोबाइल के पास, रतनगढ़, 

जिला-नीमच (मध्य प्रदेश) भारत 

पिनकोड-458226 

मोबाइल नंबर 94240 79

*ओमप्रकाश क्षत्रिय "प्रकाश"

नाम- ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ जन्म- 26 जनवरी’ 1965 पेशा- सहायक शिक्षक शौक- अध्ययन, अध्यापन एवं लेखन लेखनविधा- मुख्यतः लेख, बालकहानी एवं कविता के साथ-साथ लघुकथाएं. शिक्षा-बीए ( तीन बार), एमए (हिन्दी, अर्थशास्त्र, राजनीति, समाजशास्त्र, इतिहास) पत्रकारिता, लेखरचना, कहानीकला, कंप्युटर आदि में डिप्लोमा. समावेशित शिक्षा पाठ्यक्रम में 74 प्रतिशत अंक के साथ अपने बैच में प्रथम. रचना प्रकाशन- सरिता, मुक्ता, चंपक, नंदन, बालभारती, गृहशोभा, मेरी सहेली, गृहलक्ष्मी, जाह्नवी, नईदुनिया, राजस्थान पत्रिका, चैथासंसार, शुभतारिका सहित अनेक पत्रपत्रिकाआंे में रचनाएं प्रकाशित. विशेष लेखन- चंपक में बालकहानी व सरससलिस सहित अन्य पत्रिकाओं में सेक्स लेख. प्रकाशन- लेखकोपयोगी सूत्र एवं 100 पत्रपत्रिकाओं का द्वितीय संस्करण प्रकाशनाधीन, लघुत्तम संग्रह, दादाजी औ’ दादाजी, प्रकाशन का सुगम मार्गः फीचर सेवा आदि का लेखन. पुरस्कार- साहित्यिक मधुशाला द्वारा हाइकु, हाइगा व बालकविता में प्रथम (प्रमाणपत्र प्राप्त). मराठी में अनुदित और प्रकाशित पुस्तकें-१- कुंए को बुखार २-आसमानी आफत ३-कांव-कांव का भूत ४- कौन सा रंग अच्छा है ? संपर्क- पोस्ट आॅफिॅस के पास, रतनगढ़, जिला-नीमच (मप्र) संपर्कसूत्र- 09424079675 ई-मेल opkshatriya@gmail.com