हाइकु/सेदोका

हाइकु – पिता

पिता का प्यार
जीवन का आधार
पालन हार
शसक्त डोर
सपनों की उड़ान
उज्ज्वल भोर
अभिमान है
जिसके पास पिता
पहिचान है
पिता की गोद
मुझे सुकून देती
दुख बिसरे
पिता विश्वास
हर पल साथ हैं
जीने की आस
ज्ञान की खान
आस्थाओ का सम्बल
पिता आकाश
नई उम्मीद
जिंदगी की जंग में
मेरे करीब
पिता सागर
असीम खुशियों का
होता भंडार
माँ का श्रंगार
माँग का कुम कुम
माथे बिंदिया
स्नेह बंधन
मासूम बचपन
पिता मुस्कान
स्वप्न साकार
रिश्ते में व्यवहार
पिता संस्कार
 रखते ध्यान
स्वयं दुख छिपाते
झूठी मुस्कान
नर्म है भाव
तपती धूप में भी
शीतल छाँव
मेरा वजूद
सदैव आस पास
हैं हमदर्द
पिता प्रेरणा
आदर्श हैं हमारे
राह दिखाते
माँ का प्यार
पिता की फटकार
प्रेम अपार
— डॉ. विजय लक्ष्मी ‘अनु ‘