देवरा स्थित शिव मंदिर दर्शनीय
मध्यप्रदेश में इंदौर से 140 किमी पर धार जिले के मनावर तहसील से 10 किमी ग्राम अवलदा बाएं दिशा में 2 किमी की दूरी पर केंद्र सरकार के अधीन पुरातत्व विभाग देवरा नामक गांव में प्राचीन शिव मंदिर स्थित है| देवरा स्थित परमार कालीन महादेव मंदिर के समीप जीराबाद में मान वृहद परियोजना निर्मित है | जो पर्यटकों को लुभा रहा है | आसपास की हरियाली ,पानी के झरने,बरसात के मौसम में हल्की पानी की फुआर दूर की पहाड़िया सघन वन क्षेत्र दर्शनीय एवं रमणीय स्थान है। देवरा स्थित महादेव मंदिर भी एक विशेष महत्व के कारण उस स्थान पर बनाया गया।जिसमे शिल्पकला का मूर्तियों में नक्काशी का चित्रण किया गया है | देवरा महादेव में जो शिवलिंग की ऊंचाई लगभग साढ़े चार फिट है मूर्ति से लिपटे तांबे धातु से निर्मित सुंदर सर्प भी पौने पांच फिट का है | मंदिर की दीवारों पर कलश,द्वारपाल हनुमान, गणेश, विष्णु व देवियों को अंकित किया गया है| मंदिर परिसर काफी बढ़ा और सुसज्जित है |मंदिर परिसर की दीवारे पत्थर जमा कर बनाई गई जिसे सीमेंट की बनाने की आवश्यकता है | वर्तमान में देवरा महादेव मंदिर भी जर्जर अवस्था में है|प्राचीन धरोहरों के संरक्षण व पुनर्निर्माण की और ध्यान दिया जाना आवश्यक है |
— संजय वर्मा “दॄष्टि”