कविता

सुधार में पाठ्यक्रम 

भारतीय समाज के सुधार में …

आठवीं कक्षा के पाठ आठ में….

 हिंदू पुराणिक कथाओं का,

 व्याख्यान किया जा रहा है।

  सती को दक्ष की,

 पत्नी बताया जा रहा है ।

 इतने से भी सुधारकों  का मन नहीं भरा जब।

 सती प्रथा को सती से जोड़कर जोहर बताया जा रहा है।

 पुराणों की यह कैसी…………. कथाएं बता रहे हैं ।

विद्यार्थियों में कैसे भ्रम उठाए  जा रहे हैं ।

 सिलेबस में इस तरह जोड़ कर

पुराणों  को अपनी समझ से तोल कर ।

 शिव पुराण  कथा  में …

काश  सती -महादेव को थोड़ा- सा टोटोल कर ।

सती दक्ष की पत्नी नहीं पुत्री थी। 

पौराणिक  कथाओं को मनगढ़ंत कहानी बोल कर।

 भारतीय सभ्यता को हर दौर में 

अपनी गलतियों को सुधारने के लिए बुद्धिजीवी सुधार करते रहे।

 इतिहास को इस तरह से जोड़ा की सभ्यता का विनाश करते रहे।। 

— प्रीति शर्मा ‘असीम’

प्रीति शर्मा असीम

नालागढ़ ,हिमाचल प्रदेश Email- aditichinu80@gmail.com