समाचार

हिसार में आगरा के मुकेश हुए सम्मानित

हिसार (हरियाणा) । बाल भवन, हिसार- हरियाणा प्रांत में गुरु विद्यापीठ रोहतक,  हरियाणा कला परिषद (हिसार मंडल) व विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति द्वारा दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें देश-विदेश के विद्वानों, कलाकारों, शिक्षकों, शोधार्थियों ने भाग लिया । प्रथम दिवस में देशभर से पधारे विद्वानों ने अपने-अपने शोधपत्रों की प्रस्तुती दी । द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि कृष्ण लाल पंवार (राज्यसभा सांसद व पूर्व मंत्री), डॉ. महावीर गुड्डू (अतिरिक्त निदेशक- हरियाणा कला परिषद), विशिष्ट अतिथि रामकेश जीवनपुरवाला (गायक, लेखक, अभिनेता), संस्था प्रमुख डॉक्टर सुलक्षणा अहलावत, डॉक्टर विकास शर्मा, वक्तागण डॉक्टर नरेश सिहाग एडवोकेट, डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया । इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

 उक्त कार्यक्रम में जनपद आगरा निवासी मुकेश कुमार ऋषि वर्मा को “विलक्षणा समाज सारथी सम्मान – 2023” प्रदान किया गया । उन्हें यह सम्मान श्री कृष्ण लाल पंवार (राज्यसभा सांसद) व संस्था प्रमुख डॉक्टर सुलक्षणा अहलावत के करकमलों से प्रदान किया गया। साथ ही मुकेश कुमार ऋषि वर्मा की पुस्तक ‘जंगल की इज्जत’ का लोकार्पण डॉक्टर सुलक्षणा अहलावत, डॉक्टर नरेश सिहाग एडवोकेट, डॉक्टर रामफल चहल, डॉक्टर महावीर गुड्डू, मैडम जूली (रशिया) व कमलेश आदि के कर कमलों से किया गया। इसके साथ ही पुस्तक – संत साहित्य एवं संतवाणी, पत्रिका- विलक्षण दर्पण का भी लोकार्पण किया गया ।  कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. नरेश सिहाग व डॉ. उन्नति शर्मा ने किया।

उक्त कार्यक्रम में सांस्कृतिक और लोक संस्कृति की भव्य प्रस्तुतियां भी दी गयीं । जिनमें हरियाणवी संस्कृति की झलक देखने को मिली । सैकड़ों दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नाम - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा एम.ए., आई.डी.जी. बाॅम्बे सहित अन्य 5 प्रमाणपत्रीय कोर्स पत्रकारिता- आर्यावर्त केसरी, एकलव्य मानव संदेश सदस्य- मीडिया फोरम आॅफ इंडिया सहित 4 अन्य सामाजिक संगठनों में सदस्य अभिनय- कई क्षेत्रीय फिल्मों व अलबमों में प्रकाशन- दो लघु काव्य पुस्तिकायें व देशभर में हजारों रचनायें प्रकाशित मुख्य आजीविका- कृषि, मजदूरी, कम्यूनिकेशन शाॅप पता- गाँव रिहावली, फतेहाबाद, आगरा-283111