इतिहास

इतिहासवृन्त के प्रसंगश:

दादा व बंगाल टाइगर ‘सौरभ चंडीदास गांगुली’ दि. 23.10.2019 से भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष हो गए ! जो प्रयोग भारतीय क्रिकेट कप्तान के तौर पर नहीं कर पाए, वो अब कर दिखाइए, दादा !

तब भी अनेकानेक शुभमंगलकामनाएँ, अब भी !
एक दिन पूर्व 23.10.2019 के विहित “टीम इंडिया ने द. अफ्रीका के माथे मूड़ लिए यानी क्लीन स्वीप यानी 3-0 से जीत लिए । शरमाई द. अफ्रीका; भारत को विराट बधाई !”

इधर 24 अक्टूबर 2020 को आकाशवाणी पूर्णिया 27 वर्ष के हो जाएंगे !
आकाशवाणी पूर्णिया के तमाम कर्त्ता-धर्त्ता और श्रोता-श्रोती समाज सहित अपने अनन्य मित्र ‘अनन्त वर्मा’ को इस ‘वाणी’ के अनन्य उपासक होने के नाते अनन्त मंगलकामनाएं!

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.