वीवीआईपी
एक सरकार
5.5 लाख मजदूरों के
खाते में
जीविकोपार्जन राशि
भेज चुके,
पर 3.5 लाख
नियोजित शिक्षकों को
वेतन के बदले
ठेंगे दिखा रहे !
××××
‘अमिताभ’ नाम
इतना बड़ा ब्रांड लिए है
कि इनके तले दबकर
जया, अभिषेक
और ऐश्वर्या का करियर
खत्म हो गए !
××××
तेजप्रताप
थोड़ा और मेहनत करें,
तो वे पिता की भाँति
भारतीय राजनीति के
प्रभावी विदूषक
हो सकते हैं !
××××
एक नई पार्टी का नाम
‘वी आई पी’ है,
जो अभी ही वीआईपी है,
सीटें जीतने पर
वीवीआईपी हो जाएंगे
यानी तब जनताओं से
मिलना ही दूभर !
××××
सच्ची आस्था तो यह है,
अगर कोई सरकारी कर्मी
‘पूजा-पाठ’
या ‘रोजा’ में रहें,
तो उन्हें
उस दिन
‘अवैतनिक अवकाश’
लेने चाहिए !
××××